भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कोकोवन मेंशनिवार को दोपहर बिजली की चपेट में आने से कर्मी झुलस गया। पीएपी के जनसम्पर्क डीजीएमजैकब कुरियन ने बाताया यह हादसा कोकोवन में हुआ है।जिसमें कोकोवन के समीप से गुजर रहे संयंत्र कर्मी एसके गोयल कि जो कि इलेक्ट्रिसिनके पद पर कार्यरत है। उनका दोनों हाथ लगभग ३० प्रतिशत झुलस गया। हादसा कैसे हुआइसकी विस्तृत जानकारी अब तक नहीं मिली है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार घटनादोपहर 12 बजे के आसपास की है। प्लांट कर्मी को सेक्टर 9 अस्पताल में एडमिट किया गयाहै। मौके पर पहुंच कर जीएम सहित अन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे है। श्री गोयल सेबातचीत कर मामले मे बिस्तृत जानकारी दिया जाएगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *