बीएसपी ऑफिसर्स एशोसिएशन द्वारा रिटायर्ड अधिकारियों को दिसंबर में किया गया सम्मानित

अम्बरीश कुमार राय,

भिलाईनगर--दिसंबर में रिटायर अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मानित किया। उनके द्वारा किये गए कार्यों के अनुभव को सुना और उस पर अमल करने का संकल्प लिया।

सेवानिवृत्त अधिकारियों का प्रगति भवन में सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारियों में जयंत केशव भोसले-सीजीएम आरईडी, मनोहर लाल-जीएम (सीओसीसीडी), टीजी. उल्लास कुमार-जीएम इंचार्ज (माइंस), डॉ. निशी मिंज-सीनियर डिप्टी डायरेक्टर (मेडिकल), मुनव्वर अली-एजीएम (ओपी-2), उमेश चंद्र खटी-डीजीएम (टीएंडडी), एके चंद्राकर-एजीएम (आरएसएम), राजेन्द्र प्रसाद कटारिया-सीनियर मैनेजर (सीसीएस), जितेन्द्र प्रसाद सिंह-सीनियर मैनेजर (एफएंडएसएस), चुम्मन लाल साहू-मैनेजर (पीपी-1) आदि शामिल थे। इन्हें पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि हमें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य में रहकर उनके अनुभवों व कार्यों के मार्गदर्शन का लाभ लेना चाहिए। हमारे सेवानिवृत अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। भविष्य में भी ये अपनी सेवाएं समाज व प्रदेश के विकास में अवश्य देते रहेंगें।

उपाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि अधिकारी सेवा में रहकर संयंत्र व सेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान दिए हैं। ओए. हमेशा उनके साथ रहा है। आगे भी संपर्क में रहेगा। सेवानिवृत अधिकारियों ने अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होंने सर्वनिवृत अधिकारियों के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लंबित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की।

संचालन ओए. सचिव रेमी थॉमस ने किया। कार्यक्रम में ओए. कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष सुनील क्षीरसागर, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, राकेश सिंह ठाकुर, एनआर गिलहरे, नोहर सिंह, सुधीर कुमार वैद्य, एके सोनी, एमडी. राव, एके. बेडेकर, के मानकर, तुषार सिंह, डॉ. कछुवाहा, सुमीत सरकार, पी. चंद्रशेखर, एसके देवांगन, पीएस.सेन, जी. श्रीहरि, श्रवण कुमार शुक्ला, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *