नशीली दवाओं के तर्ज पर हो रहा सॉलूशन का उपयोग, बच्चे से लेकर नौजवान तक हैं इसकी चपेट में

अम्बरीश कुमार राय,

भिलाईनगर-- नशे के खिलाफ जारी अभियान जियो खुलकर के तहत पुलिस लगातार नशीला सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। खासकर नशीली और प्रतिबंधित दवाओं का व्यापार करने वाले अभी पुलिस के निशाने पर हैं, लेकिन घुमंतू बच्चों को नशे के लिए आसानी से उपलब्ध कराए जाने वाले सॉलूशन की ओर अभी तक पुलिस का ध्यान नहीं गया है। रेलवे स्टेशन के आसपास और शहर के कुछ बुक डिपो में ये सॉलूशन आसानी से उपलब्ध है। बिना कोई कारण जाने ही नाबालिगों को भी यह उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जुनवानी और सुपेला छेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए नशीली प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार करने वालों का भंडाफोड़ किया था। इस गोरखधंधे में कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपित पैसों की खातिर एक पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि जिस स्थानों पर लोगों की जान बचाने वाली जीवनरक्षक दवाइयां मिलती हैं, वहां पर भी अब नशे का कारोबार होने लगा है। मेडिकल स्टोर के अलावा कुछ किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और बुक डिपो में भी नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सॉलूशन उपलब्ध है। खास बात यह है कि लंबे समय से सॉलूशन बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


सस्ता होने के कारण बाजार में आसानी से है उपलब्ध


बता दें कि सॉलूशन काफी सस्ता और आसानी से उपलब्ध होने वाला नशा है। नाबालिग और घुमंतू बच्चे इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और बुक डिपो में मिलने वाले सॉलूशन को कपड़े या रूमाल में लपेट कर सूंघने या मुंह में दबाकर उसकी गंध खींचने से नशा होता है। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *