अम्बरीश कुमार राय,दुर्ग-- प्रदेश भर में ठंड का कहर जारी है इन दिनों हो रही बारिश के कारण तापमान और नीचे गिर चुका है। इस दौरान एक सकारात्मक वाक्या भी वीडियो के माध्यम से सामने आया जिसमें प्रदेश कांग्रेस के सचिव धर्मेन्द्र यादव नजर आ रहे हैं। दरअसल वो दुर्ग बस स्टैंड के पास स्थित तिब्बत मार्केट में स्वयं के लिए मोजा लेने रुके थे, उस दौरान एक छोटी बच्ची को भीख मांगता देख बच्ची को भीख ना मांगने को लेकर समझाइश दी, नंगे पांव बच्ची को देख उन्होंने तत्काल नजदीक के एक जूते दुकान में ले जाकर बच्ची को मोजा और जूता दिलवाए। ऐसी कड़ाके की ठंड के बीच जहां शासन प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है वही ऐसे घुमंतू बच्चों और बेघर लोगों की सहायता करना भी जरूरी है, जो कि भिलाई के धर्मेंद्र यादव द्वारा इस संदर्भ में एक मानवता की मिशाल पेश की और वही बच्ची को भीख ना मांगने की समझाइश दी इस दौरान मौजूद कुछ लोगों के द्वारा इसका मौके पर वीडियो भी बनाया गया जोकि अब शोसल मीडिया में देखने को मिल रहा है।
अम्बरीश कुमार राय,
Your email address will not be published. Required fields are marked *