भिलाईनगर-- शहरी छेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग अजय यादव के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक(शहर) रोहित झा, उपुअ अपराध प्रवीर चन्द्र तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर अजित यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के निर्देश पर भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर ओएचपी 02 में निर्माणाधीन उप सबस्टेशन में चोरी के प्रार्थी " इंजीनियरिंग प्रोडक्ट इंडिया लिमिटेड" के इंजीनियर अभिषेक सिंह पिता आर. एन.सिंह उम्र 35 साल निवासी फेस 2 सूर्या विहार, बी 32, सुपेला भिलाई द्वारा थाना भट्ठी में उपस्थित होकर दिनांक 31 दिसंबर 2019 को स्टोर में शाम 6 बजे ताला लगाकर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह 10 बजे वापस आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। अंदर से 07 नग सीपीयू, 05 नग मॉनिटर, 02 नेटवर्क सर्वर, 02 एसी का सेट तथा एक एसी के ईनर को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करके ले जाया गया था। इसकी रिपोर्ट भट्ठी थाना भिलाई में की गई थी। पुलिस ने फौरन इस मामले को विवेचना में लेते हुए अपनी जांच शुरू कर दी थी। उक्त मामले की जानकारी होते हीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर पतासाजी की जा रही थी। इस मामले को पुलिस ने 24 घण्टे में निपटा लिया है। इसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली जोरातराई के कृष्णा, सोनू साहू, राकेश कुमार, श्रवण एवं अपचारी बालक को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ कि गई। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के ओएचपी 02 में चोरी करना स्वीकार कर लिया। उनके पास से चोरी गई मशरूका 07 नग सीपीयू, 05 नग मॉनिटर, प्रति नग कीमती 40000रु., जुमला 280000 रु., 1 नेटवर्क सर्वर यूनिट 220000 रु., एसी सेट 02 नग एवं एक एसी का ईनर 1,15,000रु., तथा जुमला रु. 6,15,000 को बरामद किया गया। उपरोक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी भिलाई भट्ठी भूषण एक्का, उप निरीक्षक दयालूराम साहू, सिविल टीम के सउनि अजय सिंह, राकेश पाण्डेय, प्र.आर.परसराम सिन्हा, नंदू यादव, आर. धर्मराज सिंह, अरविंद मिश्रा, सत्येंद्र मढ़रिया, अनिल सिंह, अजित यादव, रितेश अग्निहोत्री, अखिलेश मिश्रा, अब्दुल शफीक, हीरालाल देशमुख, राजेन्द्र बंसोर, मुरली सोनी एवं रवि यादव की प्रमुख भूमिका रही।
Your email address will not be published. Required fields are marked *