दुर्ग- भिलाई , 30 दिसम्बर 2019 - भिलाई के ग्राम छावनी के वार्ड 28 में मानव में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण "समाज और संस्कृति के संरक्षण एवं परिवार कल्याण विश्व कल्याण की भावना से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 29 दिसम्बर से 5 जनवरी तक किया गया है। जिसमें प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा के माध्यम से सैकड़ो महिलाओं ने गांव का भृमण किया। इसमें विशेष रूप से शांतिकुंज हरिद्वार की प्रज्ञा पुत्रों द्वारा निरंतर सात दिन तक श्री शिव महापुराण कथा का रसपान कराया जा रहा है। प्रथम दिवस शिवमहापुराण किं कथा का संक्षिप्त विवरण बताते हुए कहा ही यह कथा अहंकार का नाश करने वाली कथा है जैसे नारद को अहंकार आ गया था अपने रूप में और उनके अहंकार को तोड़ने के लिए लीला रची भगवान शिव ने वैसे ही हम यदि हम अहंकार का त्याग कर दें हमे उन्नति, प्रगति और मोक्ष किं प्राप्ति होगी। भगवान की भक्ति य्या शरनागति की ओर हम बढ़ जाए या प्रायश्चित का भाव हमारे जीवन में आजाये तो निश्चित ही भगवान शिव ही नही अपितु समस्त देवी देवता हमारा कल्याण करते हैं ।
महापौर व विधायक देवेंद्र यादव करेंगे भूमिपूजन प्रतिदिन सुबह कार्यक्रम स्थल पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन प्रातः काल से किया जाएगा। वार्ड 28 छावनी के में निरंतर 16 वर्षों से यह यज्ञीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यकम्र में छटवे दिन चार जनवरी दिन शनिवार को सहस्त्रवेदीय दीपमहायज्ञ का आयोजन किया गया है। साथ ही भिलाई महापौर व विधायक देवेंद्र यादव की उपथिति में अतिरिक्त कमरे का भूमिपूजन किया जाएगा।
महापौर व विधायक देवेंद्र यादव करेंगे भूमिपूजन
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन
कार्यक्रम के अंतिम दिन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें ग्राम छावनी के लोगों को कान नाक गला और हार्ट और डेंटल स्पेसलिस्ट डॉक्टरो से निशुल्क इलाज का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक यज्ञ हवन व 12 से शाम 5 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का रसपान कराया जा रहा है । कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी प्रकार के मुंडन, अन्नप्राशन, विधाआरम्भ, यज्ञोंपवित जैसे संस्कार निशुल्क कराए जाएंगे, साथ ही महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। इस आयोजन में समस्त गायत्री ज्ञान मंदिर समिति, छावनी भिलाई, हथखोज, इंदिरानगर के परिजन एवम ग्रामवासी भी शामिल हो रहे है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *