कमर हिला देने वाली सड़क से लोगों को मिला छुटकारा, एल्डरमेन अरविंद की पहल पर विधायक ने दी राशी

पीए. ओझा,

भिलाईनगर-- भिलाई नगर निगम के नए एल्डरमेन अरविंद राय ने सड़क संधारण का कार्य आज मौके पर खड़े होकर करवाया। इस सड़क के संधारण  की मांग बीते तीन साल से लोग कर रहे थे। सड़क खराब होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सड़क के आस - पास के रहने वाले लोग धूल से परेशान थे। यह सड़क कैम्प इलाके, हाउसिंग बोर्ड,  वैशाली नगर सहित सात बड़े नगर को जोड़ती है। एल्डरमेन की पहल पर भिलाई महापौर देवेंद्र यादव ने सड़क की राशि की स्वीकृति दी। जिससे आज सड़क बनाने का कार्य शुरू हुआ।


सड़क के किनारे व्यवसाय करने वाले दुकानदार होते थे परेशान


जलेबी चौक से 18 नंबर रोड तक  सड़क का हाल बेहाल था। सड़क में गढ्ढे तो थे हीं इसके अलावा सड़क में इतनी धूल थी कि सड़क किनारे व्यवसाय करने दुकानदार दुकान खोलने से पहले अपनी दुकानों के सामने पानी डालते थे, ताकि धूल दब जाए। फिर व्यवसाय करते थे। सड़क की समस्या को लेकर लोगों द्वारा कई बार आवेदन भी निगम में दिया गया था। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद। एल्डरमेन अरविंद राय ने क्षेत्र के महापौर देवेंद्र यादव से बातचीत की। वही एल्डरमेन अरविंद द्वारा द्वारा लोगों की समस्या बताने पर महापौर देवेंद्र ने जन भावना का ध्यान रखते हुए, तत्काल राशि स्वीकृत कर दी। राशि मिलने के बाद आज सड़क का कार्य शुरू हुआ। सड़क संधारण का कार्य शुभारंभ के दौरान नारियल फोड़ते समय एल्डरमेन अरविंद राय, गगन कुमार, शैलेन्द्र गिरी,मनीष तिवारी, अर्जुन कुमार, साजिद, लारेफ़, कमल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पवन रामजी एवं प्रिंस उपस्थित थे।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *