भिलाई.27/12/19.दहेज में पैसे और बाइक की मांग करने वाले ससुराल वालो के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है. प्रार्थिया का आरोप है कि आरोपितों ने घर के विवाद की सुलह करने के लिए वापस बुलाया लेकिन वहां पर आरोपितों ने प्रार्थिया और उसके घर वालों से मारपीट की. पीड़िता वहां से किसी तरह से जान बचाकर थाने पहुंची और मामले की वार्ता पुलिस से की. पुलिस ने बताया कि फरीद नगर सुपेला में अपने मायके में रहने वाली पीड़िता की शादी 9 दिसंबर 2018 को मिलपारा पुराना गंज मंडी दुर्ग निवासी असलम खान से हुई थी. प्रार्थिया का आरोप है कि शादी के बाद से उसके पति असलम खान, सास बानो, ननंद खुशनुमा परवीन, देवर सहजाद खान, गुड्डू और बबलू ने दहेज और बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने उसे घर से निकालने की धमकी देने लगे. पीड़िता ने अपने परिजनों को आरोपितों के हरकतों के बारे में बताया, यह सुनते ही मायके वाले पीडिता को वापस घर ले गए. 26 अगस्त 2019 को आरोपितों ने सुलह के नाम पर प्रार्थिया को फोनकर वापस घर बुलाक्र झासा देने की कोशिश की प्रार्थिया वहां अपने माता-पिता के साथ पहुंची. जहां आरोपितों ने प्रार्थिया व उसके परिजनों के साथ मारपीट की और पीड़िता और उसके परिजन वहां से निकले और डायल 112 पर फोन किया. वहां से मामला महिला थाना पहुंचा. जहां दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग कराई गई, लेकिन सुलह न होने पर आरोपितों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज किया गया.
दहेज में पैसे और बाइक की मांग करने वाले ससुराल वालो के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है. प्रार्थिया का आरोप है कि आरोपितों ने घर के विवाद की सुलह करने के लिए वापस बुलाया लेकिन वहां पर आरोपितों ने प्रार्थिया और उसके घर वालों से मारपीट की. पीड़िता वहां से किसी तरह से जान बचाकर थाने पहुंची और मामले की वार्ता पुलिस से की. पुलिस ने बताया कि फरीद नगर सुपेला में अपने मायके में रहने वाली पीड़िता की शादी 9 दिसंबर 2018 को मिलपारा पुराना गंज मंडी दुर्ग निवासी असलम खान से हुई थी. प्रार्थिया का आरोप है कि शादी के बाद से उसके पति असलम खान, सास बानो, ननंद खुशनुमा परवीन, देवर सहजाद खान, गुड्डू और बबलू ने दहेज और बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने उसे घर से निकालने की धमकी देने लगे. पीड़िता ने अपने परिजनों को आरोपितों के हरकतों के बारे में बताया, यह सुनते ही मायके वाले पीडिता को वापस घर ले गए. 26 अगस्त 2019 को आरोपितों ने सुलह के नाम पर प्रार्थिया को फोनकर वापस घर बुलाक्र झासा देने की कोशिश की प्रार्थिया वहां अपने माता-पिता के साथ पहुंची. जहां आरोपितों ने प्रार्थिया व उसके परिजनों के साथ मारपीट की और पीड़िता और उसके परिजन वहां से निकले और डायल 112 पर फोन किया. वहां से मामला महिला थाना पहुंचा. जहां दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग कराई गई, लेकिन सुलह न होने पर आरोपितों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज किया गया.
Your email address will not be published. Required fields are marked *