पीए. ओझा, भिलाईनगर -- बोडेक्स सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड एवं स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित के सयुंक्त तत्वावधान में टेक डीएक्स का आयोजन 20 व 21 दिसम्बर को स्वामी विवेवकानंद भवन, स्मृति नगर में हुआ। कार्यक्रम में आज के इस युग में उद्यमिक्ता और टेक्नोलॉजी का आमजनों द्वारा सुगमता से उपयोग के लिए विभिन्ना सुझाव एवं समाधान लेकर आए हुए छात्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख 60 हजार तक इनाम प्रदान किया गया। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार तलाशने युवा दूर दराज के क्षेत्रों में जाते हैं। अब उनके लिए अपने ही शहर भिलाई में एक प्लेटफार्म युवाओं को मिलेगा। इस आयोजन का मुख्य उदेश्य भिलाई को सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध करना है। जैसा की भिलाई लौह निर्माण के क्षेत्र में पहले से ही प्रसिद्ध है। यह कार्यक्रम सुमित पराशर तथा उनकी बोडेक्स टीम मयूर गजभिये, वीरेंद्र कश्यप, राजेश साव, रोहित वर्मा, श्रेया शर्मा एवं सौरभ चौधरी के सहयोग से किया गया।
भिलाईनगर -- बोडेक्स सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड एवं स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित के सयुंक्त तत्वावधान में टेक डीएक्स का आयोजन 20 व 21 दिसम्बर को स्वामी विवेवकानंद भवन, स्मृति नगर में हुआ। कार्यक्रम में आज के इस युग में उद्यमिक्ता और टेक्नोलॉजी का आमजनों द्वारा सुगमता से उपयोग के लिए विभिन्ना सुझाव एवं समाधान लेकर आए हुए छात्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख 60 हजार तक इनाम प्रदान किया गया। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार तलाशने युवा दूर दराज के क्षेत्रों में जाते हैं। अब उनके लिए अपने ही शहर भिलाई में एक प्लेटफार्म युवाओं को मिलेगा। इस आयोजन का मुख्य उदेश्य भिलाई को सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध करना है। जैसा की भिलाई लौह निर्माण के क्षेत्र में पहले से ही प्रसिद्ध है। यह कार्यक्रम सुमित पराशर तथा उनकी बोडेक्स टीम मयूर गजभिये, वीरेंद्र कश्यप, राजेश साव, रोहित वर्मा, श्रेया शर्मा एवं सौरभ चौधरी के सहयोग से किया गया।
Your email address will not be published. Required fields are marked *