पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनको किया गया याद व नवनिर्वाचित पार्षदों का किया सम्मान

अम्बरीश कुमार राय,

बालोद(गुरुर) - बुधवार को गुरूर तहसील के भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और नव निर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र पर पूजन कर माल्यर्पण किया गया।इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए उनके बारे में कुछ बातें बताई गई। और उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने हेतु सभी कार्यकर्ताओं और नए पार्षदों को प्रेरित किया। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान हार एवं गुलाल लगाकर किया गया।

इस दौरान इस कार्यक्रम में सांसद कांकेर मोहन मंडावी, पूर्व विधायक बालोद प्रीतम साहू, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू , जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा मंडल याद राम, जनपद अध्यक्ष तामेश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य सुशीला साहू, वरिष्ठ नेता सुबोध पवार, भूपेश साहू, डॉ हरि किशन गंजीर, त्रिलोकी साहू, श्याम लाल साहू, ऋषि सिन्हा, अनिल साहू, एनु राम सोनवानी, पुरुषोत्तम साहू, नागेश्वर सलाम, प्रदीप साहू, पन्ना साहू, सविता साहू, गिरधर ठाकुर, नव निर्वाचित पार्षदों चिंता राम साहू, महिमा साहू, कुन्ती बाई सिन्हा, अनुसूईया ध्रुव, चंद्रकला साहू, शोभित ओझा, मुकेश साहू, जितेश्वरी निषाद, मीडिया प्रभारी एवं अन्य भाजपा सदस्य उपस्थित रहे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *