बच्चो को बनाए संस्कारवान, ब्राह्मण समाज

भिलाई.23/12/19.

कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच सेक्टर-1 भिलाई-दुर्ग द्वारा रविवार को पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठों ने समाज की नई पीढ़ी में संस्कार नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज सबसे पहले अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं और योग नियम संयंम का प्रतिदिन पाठ पढ़ना चाहिए.                                                                    सेक्टर-1 मानस भवन में आयोजित ब्राह्माण समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के राष्टीय अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला एवं महासचिव महेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे. इस अवसर समाज की चेतना पत्रिका के 24वें संस्कार का विमोचन भी किया गया. इसके साथ ही समाज के प्रमुखों का सॉल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यकम में करीब 200 से अधिक समाज के विभिन्न् राज्यों से लोग शामिल हुए. इसमें यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा आदि जगहों से शामिल रह. कार्यक्रम के प्रमुख वक्ततओं ने कहा कि औरों को बदलने से पहले ब्राह्मण समाज खुद को बदले, इसके बाद किसी अन्य समाज या धर्म की बात करनी चाहिए उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों को यह नहीं मालूम की माता-पिता या सो के उठने पर किस मंत्र का जाप और नियम का पालन करना चाहिए. समाज के बच्चें इंग्लिश मीडियम में पढ़ने लगे, सुबह गुड मॉर्निंग बोलने पर समझते है  की बच्चा बहुत संस्कारवान हो गया है. जबकि एैसा कुछ भी नहीं, बच्चों को संस्कार की जानकारी ही नहीं है. इसलिए ब्राह्मण समाज अपने बच्चों ने संस्कार एवं पूजा, जप-तप के नियम को उनकों बताये. इसके बाद ही समाज आगे बढ़ सकता है. कार्यक्रम में युवक-युवती परिचय को लेकर भी लोगों को जागस्र्क किया. उन्होंने कहा कि समाज के युवक-युवतियों की शादी के लिए जैसे लोग दरवाजे पर आते है, तो सबसे पहले क्या आप देंगे. लेकिन जब लड़किया या लड़के किसी अन्य जगह अपने से शादी कर लेते है तो किसी को आवाज नहीं निकलती. इसके लिए दहेज मांगना बंद करिये और युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होकर बच्चों को समाज के बारे में बताये और रिश्तों को आगे बढ़ाये. कार्यक्रम में प्रमुख स्र्प से अध्यक्ष शिवप्रसाद शुक्ला, नीरज गौरीशंकर तिवारी, अमित मिश्रा, सचिव अवस्थी, वंदना पाण्डे, रविन्द्र मिश्रा, सतीश चन्द्र संजय बाजपेयी आदि लोग शामिल रहे. 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *