निगम ने शुरू की तैयारी, प्रोपर्टी और जलकर टैक्स नहीं पटाने वालों का कटेगा कनेक्शन



पीए. ओझा,

भिलाईनगर.23/12/19 - भिलाई निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स व जलकर नहीं पटाने वालों की अब खैर नहीं है। हाल ही में हुई बैठक के फैसले को मानें तो इस सप्ताह के शुरुआत से टैक्स जमा नहीं करने वालों का नल कनेक्शन काटा जा सकता है।

विदित हो कि प्रॉपर्टी टैक्स का टारगेट पूरा करने का भिलाई निगम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स आधा होने तथा कई लोगों द्वारा टैक्स नहीं पटाने से भिलाई निगम को बहुत नुकसान हो रहा है। भिलाई निगम एक तरह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। टैक्स का टारगेट पूरा नहीं होने से दूसरे मदों का पैसा भी खर्च हो रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि छोटे-छोटे काम भी फंड की कमी के चलते महीनों से अटके पड़े हैं। इसलिए भिलाई निगम अब सख्ती पर उतर आया है। बार-बार नोटिस को भी तवज्जों नहीं मिल रहा है। बीएसपी तथा जेपी सीमेंट जैसे बड़े बकायादार फिलहाल कोर्ट की शरण में है। बीएसपी को भिलाई निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स की पेनाल्टी के तौर पर पांच अरब का नोटिस भेजा गया है।

इसी तरह स्व-विवरणी में अपनी प्रॉपर्टी की गलत जानकारी देने वाले 272 लोगों की लिस्ट भी तैयार है। दरअसल इन लोगों द्वारा टैक्स बचाने के लिए अपनी प्रॉपर्टी का सही जानकारी न देकर आधी प्रॉपर्टी की जानकारी दी गई है। इसके चलते भिलाई निगम को खासा नुकसान होता रहा है। 


जलकर नहीं पटाने वालों का भी कटेगा कनेक्शन


हाल ही में भिलाई निगम आयुक्त रितुराज रघुवंशी व उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने टैक्स वसूलने वाली ठेका एजेंसी व सभी जोन आयुक्तों की बैठक ली थी। इसमें साफ तौर पर कहा गया था कि जलकर नहीं पटाने वाले नल कनेक्शनधारियों की लिस्ट बनाई जाई। ताकि इनका कनेक्शन काटा जा सके। बताया जा रहा है कि सभी जोन द्वारा लिस्ट लगभग फाइनल कर ली गई है। इस सप्ताह के शुरुआत से कनेक्शन काटने की तैयारी भी शुरू हो गई है। वहीं जिन लोगों ने अवैध नल को वैध नहीं कराया है उन्हें भी आखिरी मौका दिया जा रहा है। 

जोनवाइस जलकर न पटाने वालों की लिस्ट बनाई जा रही है। इस सप्ताह से कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अवैध नल कनेक्शनधारियों को भी कनेक्शन वैध कराने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। 


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *