दुर्ग.21/12/19. दुर्ग निगम के साथ ही जिले के 6 निकायों में हो रहे आम चुनाव में जिले के लगभग 1000 पुलिस कर्मी तैनात हो रहे जो संभालेंगे चुनाव में सुरक्षा की कमान. जवानों के अलावा राजपत्रित अधिकारी भी सभी स्थानों का दौरा कर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने पांच रिजर्व टीमें बनाई हैं जिससे कभी भी अपनी स्थिति निर्मित होने पर मोर्चा संभालेगी. जिले के करीब 900 पुलिस कर्मियों की मतदान ड्यूटी लगाई गई है. जिसमे करीब 500 कर्मियों को बल मतदान केंद्र पर तैनात रखा है. बाकी जवानों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के 100 जवान स्ट्रांग रूम पर तैनात खड़े है. मतदान के दौरान कही विवाद की स्थिति निर्मित होने पर मोर्चा संभालने के लिए 7 एडीस्कॉट बनाए गए हैं जिसमे एक ऐड एस्कॉर्ट में 10 जवान को शामिल किया गया है. इसके अलावा दो आई जी स्क्वाड और तीन एस.पी. स्कॉड है. आई. जी.स्क्वॉड में 25 जवान और एसपी एस्कॉर्ट में 20 जवानों का बल है. ये दोनों स्क्वाड आईजी और एसपी के निर्देश पर कार्य करेंगे.
दुर्ग निगम के साथ ही जिले के 6 निकायों में हो रहे आम चुनाव में जिले के लगभग 1000 पुलिस कर्मी तैनात हो रहे जो संभालेंगे चुनाव में सुरक्षा की कमान. जवानों के अलावा राजपत्रित अधिकारी भी सभी स्थानों का दौरा कर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने पांच रिजर्व टीमें बनाई हैं जिससे कभी भी अपनी स्थिति निर्मित होने पर मोर्चा संभालेगी. जिले के करीब 900 पुलिस कर्मियों की मतदान ड्यूटी लगाई गई है. जिसमे करीब 500 कर्मियों को बल मतदान केंद्र पर तैनात रखा है. बाकी जवानों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के 100 जवान स्ट्रांग रूम पर तैनात खड़े है. मतदान के दौरान कही विवाद की स्थिति निर्मित होने पर मोर्चा संभालने के लिए 7 एडीस्कॉट बनाए गए हैं जिसमे एक ऐड एस्कॉर्ट में 10 जवान को शामिल किया गया है. इसके अलावा दो आई जी स्क्वाड और तीन एस.पी. स्कॉड है. आई. जी.स्क्वॉड में 25 जवान और एसपी एस्कॉर्ट में 20 जवानों का बल है. ये दोनों स्क्वाड आईजी और एसपी के निर्देश पर कार्य करेंगे.
Your email address will not be published. Required fields are marked *