भिलाई.21/12/19.प्रदेश के नगरीय निकायों में चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. अगर आपको मतदाता के लिये मतदान पर्ची नहीं मिली है या फिर वोटर आईडी कार्ड में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो गूगल करेगा आपकी सहायता. गूगल पर ( cgsec.gov.in ) पर सर्च कर होम पेज में राइट साइड पर वोटर सर्च पर क्लीक करे फिर वोटर सर्च का विंडो खुलेगा, इसमें क्रमश: जिले, नगरीय निकाय, वार्ड का नाम टाइप करेंगे. सर्च को क्लीक कर अपने नाम के सामने व्यू पर क्लीक करें, इस पर स्क्रीन पर वोटर पर्ची खुजाएगी. इसे प्रिंट ऑप्शन दबाकर प्रिंट भी कर सकते है. इस वोटर की पर्ची को लेकर आप शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाल सकते हैं.अगर वोटर पर्ची नही है तो यह दस्तावेज़ आ सकते है आपके काम - चुनाव में पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा. एपिक कार्ड अथवा जिला प्रशासन द्वारा जारी वोटर पर्ची नहीं हो तब भी वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है.पासपोर्टड्राइविंग लाइसेंसपेन कार्डआधार कार्डस्मार्ट कार्डमनरेगा जॉब कार्डपेंशन कार्डपासबुक
भिलाई.21/12/19.
प्रदेश के नगरीय निकायों में चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. अगर आपको मतदाता के लिये मतदान पर्ची नहीं मिली है या फिर वोटर आईडी कार्ड में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो गूगल करेगा आपकी सहायता. गूगल पर ( cgsec.gov.in ) पर सर्च कर होम पेज में राइट साइड पर वोटर सर्च पर क्लीक करे फिर वोटर सर्च का विंडो खुलेगा, इसमें क्रमश: जिले, नगरीय निकाय, वार्ड का नाम टाइप करेंगे. सर्च को क्लीक कर अपने नाम के सामने व्यू पर क्लीक करें, इस पर स्क्रीन पर वोटर पर्ची खुजाएगी. इसे प्रिंट ऑप्शन दबाकर प्रिंट भी कर सकते है. इस वोटर की पर्ची को लेकर आप शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाल सकते हैं.
अगर वोटर पर्ची नही है तो यह दस्तावेज़ आ सकते है आपके काम -
चुनाव में पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा. एपिक कार्ड अथवा जिला प्रशासन द्वारा जारी वोटर पर्ची नहीं हो तब भी वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है.
केन्द्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, निकाय द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाक घर का पासबुक भी शामिल.
मतदान में हुई परेशानी तो करे शिकायत -
मतदान को लेकर किसी भी परेशानी के निराकरण के लिए कलक्टोरेट परिसर में चुनाव कंट्रोल रूम व शिकायत सेल बनाया गया है जिसमे कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0788 -2212144 है. जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अंकित आनंद 9407748805 व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलक्टर दिव्या वैष्णव 8349041099 मोबाइल नंबर पर भी शिकायत कर सकते है.
आयोग को कर सकते है फोन -
जिला स्तर पर सुनवाई नहीं हो तो शिकायत सीधे चुनाव आयोग से भी कर सकते है. चुनाव आयोग का टोल फ्री नंबर 1800111950 है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के टोल फ्री नंबर 18 0023311950 पर भी शिकायत कर सकते है. इन नंबरों पर 24 घंटे चुनाव संबंधी शिकायत कर सकते है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *