निकाय चुनाव के लिए मतदान आज, कपकपी छूटने वाली ठंड में वोटिंग बूथ पर लगी वोटरों की भीड़, ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से शुरू हुआ मतदान

दुर्ग.21/12/19.

दुर्ग नगर निगम सहित जिले के 7 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए चुनाव लडऩे वाले 602 प्रत्याशियों का भाग्य शनिवार सुबह मतपेटियों में बंद होना शुरू होगया है. आज सुबह 8 बजे से प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. शाम के 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कपकपी छूटने वाली ठंड के बाद भी वोटरों का उत्साह देखने लायक है. पार्षद और शहर की सरकार चुनने के लिए वोटर्स सुबह 7.30 बजे से ही लाइन में लगना शुरू हो गए थे. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ.

सात नगरीय निकायों के 3 लाख 4 हजार 911 मतदाता आज मतदान करेंगे और मतदान शांति पूर्वक पूरा हो इसके लिए प्रशासन व पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. चुनावी अखाड़े पर जीत के लिए प्रत्याशियों ने पखवाड़ेभर से जोर-आजमाइश भी की है. चुनाव मैदान में नगर निगम दुर्ग के 60 वार्डों के लिए 300, भिलाई के 2 वार्ड के लिए 6, नगर पालिक परिषद कुम्हारी के 26 वार्डों के लिए 83, अहिवारा नगर पालिका के 15 वार्ड के लिए 56, नगर पंचायत धमधा के 15 वार्ड में 47, पाटन नगर पंचायत के 15 वार्ड में 41 और उतई नगर पंचायत के 15 वार्ड में 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे है. इन निकायों के 373 मतदान केंद्रों में एक साथ मतदान शुरू हो चुका है. 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *