भिलाई में पहली बार सैंट्रल इंडिया की कुश्ती में उतरेंगे 100 पहलवान, करेंगे जोर आजमाइश

भिलाई.19/12/19.


सेंट्रल इंडिया स्तर की कुश्ति प्रतियोगिता का आज उद्घाटन  

सेंट्रल इंडिया रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा भिलाई में पहली बार बैकुंठधाम दशहरा मैदान कैंप टू में सेंट्रल इंडिया स्तर की कुशित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता के लिए मट्टिी का अखाड़ा तैयार किया गया है. इसका उद्घाटन आज सुबह नौ बजे राष्ट्रीय कुश्ति संघ के अध्यक्ष व यूपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मुख्य आतथ्यि व महापौर व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सानध्यि में हुआ. सेंट्रल इंडिया रेसलिंग एसोसिएशन के चेरमैन जी सुरेश बाबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से सेंट्रल इंडिया केसरी, सेंट्रल इंडिया भीम, सेंट्रल इंडिया टाइगर व सेंट्रल इंडिया कुमार व महिला वर्ग से सेंट्रल इंडिया केसरी व सेंट्रल इंडिया शेरनी के खिताब से सम्मानित किया जाएगा। पुरुष वर्ग में चार वजन समूह और महिला वर्ग में दो वजन समूह बनाए गए हैं. पुरुष वर्ग के चौरासी किलो में प्रथम स्थान पाने वाले पहलवान को 51 हजार, द्वितीय को 21 हजार व तृतीय को 11 हजार रुपए, 74-84 किलो में प्रथम स्थान पाने वाले पहलवान को 31 हजार, द्वितीय को 15 हजार, तृतीय को 11 हजार रुपए, 62-74 किलो के ग्रुप में प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वतीय 15 हजार, तृतीय 11 हजार रुपए, 57-62 किलो के ग्रुप में प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वतीय 11 हजार, तृतीय 8 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा. इसी तरह महिला वर्ग के 60 किलो ग्राम में प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वतीय 8 हजार, तृतीय 5 हजार और 50-60 किलो ग्राम में प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वतीय 6 हजार, तृतीय 5 हजार रुपए पुरस्कार रखा गया है. सुरेश बाबे ने आगे बताया कि सेंट्रल इंडिया के सवा सौ पहलवान भिलाई पहुंच चुके हैं. 25 महिला पहलवान भी प्रतियोगिता में शिरकत करने आ चुके हैं. इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण भारत केसरी अवधेश यादव, मध्यप्रदेश केसरी रेहान खान, जितेंद्र यादव, मुसार खान इंदौर, चंदन पांडे, महिला पहवानों में रेखा, प्रियंका यादव व वर्षा पांडेय प्रमुख रूप से शामिल हैं.


शहर के वरष्ठि पहलवानों व उस्तादों का हुआ सम्मान

कुश्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर व छत्तीसगढ़ के वरष्ठि पहलवानों व उस्ताद पहलवानों का सेंट्रल इंडिया रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया. इनमें जगन्नाथ् यादव, गाया यादव, भगवान पहलवान, राजमंगल यादव, श्रीकांत पहलवान, श्रवण पहलवान, उस्मान खान, रामविलास, छोटेलाल, संतु यादव, नोहर यादव, बृजमन यादव का नाम शामिल है.

गृहमंत्री व सांसद देंगे पुरस्कार

सुरेश बाबे ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 19 दिसंबर की सुबह 9 बजे कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मुख्य आतथ्यि व महापौर व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सानध्यि में होगा. इस मौके पर पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, आईजी विवेकानंद सन्हिा, पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा, सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू व नीरज पाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समापन व पुरस्कार वितरण् समारोह शाम को छह बजे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, सांसद विजय बघेल के करकमलो द्वारा हुआ है. 

होगा सम्मान

कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का क्षत्रिय समाज की ओर से महराणा प्रताप भवन में स्वागत व बैकुंठ धाम में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ द्वारा भी श्री सिंह का स्वागत किया गया.

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *