स्टील सिटी चेंबर ने कहा राज्य शासन के नियमों के तहत होगा लीज का नवीनीकरण, बीएसपी ने भेजा मरौदा सेक्टर के व्यापारियों को नोटिस

पीए. ओझा, 

भिलाईनगर.10/12/19 - भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ने मरोदा सेक्टर बीएसपी मार्केट के व्यापारियों को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा लीज नवीनीकरण के लिए भेजे गए पत्र को वापस लेने की मांग सीईओ को पत्र भेजकर की है। जैन ने अपने पत्र में राज्य शासन के नियमों के तहत लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाएं जाने की मांग करते हुए कहा है कि विगत दिनों भिलाई होटल में बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता ने सांसद विजय बघेल के समक्ष इस बात को माना था कि हम प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार इस्पात मंत्रालय को एवं इस्पात प्राधिकरण को भेजेंगे और वहां से जो भी दिशानिर्देश हमें मिलेगा उसके अनुरूप कार्य करेंगे।



बीएसपी प्रबंधन शहर के व्यापारियों को कर रही है अनावश्यक रूप से परेशान



बीएसपी प्रबंधन तुगलकी फरमान को लेकर ज्ञानचंद जैन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुछ कहते हैं और उनके अधिकारी कुछ और करते हैं। बीएसपी प्रबंधन द्वारा शहर के व्यापारियों को अनावश्यक आक्रोशित कर अशांत करने की एक कोशिश है। श्री जैन ने नगर सेवा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शहर का वातावरण दूषित हो। जब सांसद विधायक और बीएसपी के अधिकारी कलेक्टर के साथ बैठक कर इस बात को मानने के लिए तैयार हैं कि राज्य शासन के नियमों के तहत लीज नवीनीकरण प्रस्ताव तैयार कर इस्पात प्राधिकरण को भेजा जाएगा उसके बाद इस तरह के नोटिस भेजा जाना बीएसपी प्रबंधन की घोर लापरवाही और अनावश्यक विवाद की स्थिति पैदा करने वाली बात है।


ज्ञानचंद जैन में बताया कि सांसद विजय बघेल से मिलने स्टील सिटी चेंबर के महासचिव दिनेश सिंघल इन दिनों दिल्ली प्रवास पर है और सेल के अधिकारियों से सांसद महोदय के माध्यम से चर्चा होनी है सभी व्यापारी एकजुट रहें किसी भी अधिकारी के बहकावे में ना आएं और आने वाले पत्र पर एक लाइन का जवाब भेज दें जिसमें राज्य शासन के नियमों के तहत नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाए जाने की बात कही गई है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *