पीए. ओझा,भिलाईनगर.8/12/19 - सेल चेयरमेन अनिल चौधरी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं उन्होने राजहरा में स्लिम बेनिफिएशन प्लांट का उद्घाटन किया। वहीं आज भिलाई के सिविक सेंटर स्थित कला मन्दिर में बीएसपी अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता उनके साथ मौके पर मौजूद रहे।
पीए. ओझा,
भिलाईनगर.8/12/19 - सेल चेयरमेन अनिल चौधरी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं उन्होने राजहरा में स्लिम बेनिफिएशन प्लांट का उद्घाटन किया। वहीं आज भिलाई के सिविक सेंटर स्थित कला मन्दिर में बीएसपी अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता उनके साथ मौके पर मौजूद रहे।
पदनाम के मामले में एनजेसीएस यूनियनों ने नहीं दिखाई रुचि
सेल चेयरमैन ने कला मन्दिर में सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की अब ACT /OCT पदनाम को बदलकर नए नाम दिए जाएंगे। साथ ही एस9 एस 10 एस 11 के सभी कर्मी जूनियर इंजीनियर कहलाएंगे। उन्होने कहा कि एनजेसीएस यूनियनो ने इस पर कोई रुचि नही दिखाई जबकि मैं इसका इंतजार कर रहा था।
उन्होंने बीएसपी के स्टील मेल्टिंग शॉप वन को दिसम्बर 30 तक बन्द रखने का निर्देश दिया।। लगातार सयंत्र में ही रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सेल चेयरमैन ने कहा कि सेफ्टी के लिए सब नए तकनीक का उपयोग होगा, कर्मियों को नए प्रकार का गैजेट दिया जाएगा, जिससे कर्मी के हर मोमेंट का पता चल सकेगा।
वेज रिवीजन की दिशा में होगी पहल
अनिल चौधरी ने वेजरीविजन के मुद्दे पर अधिकारियों से कहा कि वेजरिवीजन के लिए अभी और रिसोर्सेस बढ़ाना पड़ेगा तभी यह संभव हो पायेगा।
यह सत्य है कि रेलवे के उत्पादों की कीमत बढ़ाने के कारण सेल प्रॉफिट में आया है लेकिन अभी और प्रयास करने की आवश्यकता है।
वहीं उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सिनियर अधिकारी को अपना कार्य करने का तरीका बदलना होगा। कोई भी निर्णय कंपनी के लाभ के लिए लेना होगा। उन्होने कहा कि वर्तमान में अभी ऐसा नही हो रहा है। किसी भी निर्णय को लेने में सिनियर अधिकारी देर करते हैं। जो हमारे आदत में आ गया है, जिससे कम्पनी को नुकसान हो रहा है । चेयरमेन अनिल चौधरी ने कहा कि मैं अपने हर फाइल में उसी दीन निर्णय लेता हूं।
सिनियर अधिकारी जूनियर को गाइड नहीं कर रहे हैं जिस कारण जूनियर अधिकारियों में हताशा है। जिसे दूर करना बहुत जरूरी है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *