भिलाईनगर.06/12/19. भिलाई को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए निगम भिलाई में अभियान चल रहा है. कार्रवाई सिर्फ छोटे व्यापारियों पर हो रही है. छोटे व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए भिलाई निगम ने बड़े व्यापारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए टीम बना ली है. वहीं इन पर नजर रखने की पुरी तयारी चल रही है.मंगलवार को भिलाई निगम आयुक्त रितुराज रघुवंशी भिलाई निगम के कई स्थानों का निरीक्षण किया था. तमाम शराब भट्टी के आहते पॉलीथिन से अटे पडे थे. लिहाजा उन्होंने डिस्पोजल, पानी पाऊच, पॉलीथिन पर छापामार कार्रवाई का निर्देश दिया था. दरअसल अब तक छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई हो रही थी, इसलिए शहर पॉलीथिन मुक्त नहीं बन पा रहा था. छोटे व्यापारियों की मांग पर निगम आयुक्त ने थोक् व्यापारियों पर भी कार्रवाई करने कहा है. इसके लिए बकायदा टीम बनाई गई है. जो थोक व्यापारियों पर नजर रखेगी. गुजरात व महाराष्ट्र से आने वाले पॉलीथिन कहां बेचा जाता है इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.भिलाई चरोदा में बात बड़ी भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र के मुख्य बाजारों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल, कप विक्रय करते पाए गए व्यापारियों की दुकानों पर जांच के दौरान 38 बंडल डिस्पोजल जब्त कर लिया हैैं. व्यापारियों से सात हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर ने व्यवसायियों को सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजल, कप का विक्रय नहीं करने की हिदायत दी है.
भिलाई को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए निगम भिलाई में अभियान चल रहा है. कार्रवाई सिर्फ छोटे व्यापारियों पर हो रही है. छोटे व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए भिलाई निगम ने बड़े व्यापारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए टीम बना ली है. वहीं इन पर नजर रखने की पुरी तयारी चल रही है.
मंगलवार को भिलाई निगम आयुक्त रितुराज रघुवंशी भिलाई निगम के कई स्थानों का निरीक्षण किया था. तमाम शराब भट्टी के आहते पॉलीथिन से अटे पडे थे. लिहाजा उन्होंने डिस्पोजल, पानी पाऊच, पॉलीथिन पर छापामार कार्रवाई का निर्देश दिया था. दरअसल अब तक छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई हो रही थी, इसलिए शहर पॉलीथिन मुक्त नहीं बन पा रहा था. छोटे व्यापारियों की मांग पर निगम आयुक्त ने थोक् व्यापारियों पर भी कार्रवाई करने कहा है. इसके लिए बकायदा टीम बनाई गई है. जो थोक व्यापारियों पर नजर रखेगी. गुजरात व महाराष्ट्र से आने वाले पॉलीथिन कहां बेचा जाता है इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
भिलाई चरोदा में बात बड़ी
भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र के मुख्य बाजारों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल, कप विक्रय करते पाए गए व्यापारियों की दुकानों पर जांच के दौरान 38 बंडल डिस्पोजल जब्त कर लिया हैैं. व्यापारियों से सात हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर ने व्यवसायियों को सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजल, कप का विक्रय नहीं करने की हिदायत दी है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *