हैदराबाद में बहुचर्चित रेप के चारों आरोपीयों को पुलिस ने मार गिराया

अम्बरीश कुमार राय,

हैदराबाद.6/12/19 -  हैदराबाद के बहुचर्चित गैंगरेप मामले के चारों आरोपियों को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया। बताया जा रहा है कि पुलिस चारों आरोपियों को सीन रिक्रिएट करने के लिए मौके पर ले गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया और पुलिस ने उन्हें मार गिराया। बता दें कि आरोपितों ने जहां पर महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की थी वहीं पर ले जाकर उनका एनकाउंटर किया।



इस हैवानियत का देशभर में हो रहा था विरोध


इस दरिंदगी के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश देखा गया था। पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मामले की तेजी से सुनवाई के लिए एक त्वरित अदालत गठित करने के लिए रविवार को आदेश जारी किया था, और पीड़िता के परिवार को हर आवश्यक मदद मुहैया कराने का वादा किया था।



आरोपियों के मारे जाने पर निर्भया की मां ने भी जताई खुशी


 हैदराबाद एनकाउंटर में आरोपियों के मारे जाने पर निर्भया की मां ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे हैवानों का यही अंजाम होना चाहिए। सोशल मीडिया पर लोग हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहे हैं।


गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक से 29 नवंबर की रात शहर के बाहरी इलाके में 4 लोगों ने बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था। मामले के चारों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *