भिलाईनगर.04/12/19 भिलाई नगर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक के सिर में गंभीर चोटें आई थीं. यह हादसा बीएसपी छेत्र के रिसाली आज़ाद मार्केट इलाके में सोमवार की सुबह हुआ. बाइक सवार युवक डोमनलाल साहू रुआबांधा से माँ को टिफिन देकर घर लौट रहा था, तब बाइक में पड़ोस में रहने वाला 10 वर्षीय उदय ठाकुर भी पीछे बैठा था। मैत्री नगर कट में बाइक के सामने साइकिल सवार छात्रा आ गई, जिसे बचाने में बाइक का संतुलन बिगड़ा गया। बाइक सड़क के बीच में लगी रेलिंग से टकराकर गिर गई. हादसे में चालक का सिर पिल्लर से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.थाना प्रभारी भावेश साव ने बताया कि डोमनलाल की मां रुआबांधा में निगम में काम करती है। उसके पास ही टीफिन पहुंचाने वह घर से निकला था. लौटते वक्त यह हादसा हुआ. घटना स्थल पर एक सब्जी का ठेला लगाने वाले ने बताया कि घटना स्थल से करीब डेढ सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित थी. हादसा होने के बाद पुलिस को मौके पर पहुंचने में करीब 15 मिनट लग गए थे. समय पर अगर पुलिस या एम्बुलेंस आ जाती तो संभवत: घायल को इलाज मिल सकता था.हादसे के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने हादसे के लिए बीएसपी को जिम्मेदार ठहराकर और राकेश ने बताया कि व्यापारियों की सहुलियत के लिए बीएसपी ने जगह-जगह डिवाइडर पर कट लगा दिए हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते है. कट की वजह से लोग बिना आगे पीछे देखे सड़क पार करते हैं. अध्यक्ष ने बीएसपी प्रबंधन से मांग की है कि युवक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाए. जिससे युवक के परिवार वाले अपना दुख सम्भाल सके
भिलाईनगर.04/12/19
भिलाई नगर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक के सिर में गंभीर चोटें आई थीं. यह हादसा बीएसपी छेत्र के रिसाली आज़ाद मार्केट इलाके में सोमवार की सुबह हुआ. बाइक सवार युवक डोमनलाल साहू रुआबांधा से माँ को टिफिन देकर घर लौट रहा था, तब बाइक में पड़ोस में रहने वाला 10 वर्षीय उदय ठाकुर भी पीछे बैठा था। मैत्री नगर कट में बाइक के सामने साइकिल सवार छात्रा आ गई, जिसे बचाने में बाइक का संतुलन बिगड़ा गया। बाइक सड़क के बीच में लगी रेलिंग से टकराकर गिर गई. हादसे में चालक का सिर पिल्लर से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
थाना प्रभारी भावेश साव ने बताया कि डोमनलाल की मां रुआबांधा में निगम में काम करती है। उसके पास ही टीफिन पहुंचाने वह घर से निकला था. लौटते वक्त यह हादसा हुआ. घटना स्थल पर एक सब्जी का ठेला लगाने वाले ने बताया कि घटना स्थल से करीब डेढ सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित थी. हादसा होने के बाद पुलिस को मौके पर पहुंचने में करीब 15 मिनट लग गए थे. समय पर अगर पुलिस या एम्बुलेंस आ जाती तो संभवत: घायल को इलाज मिल सकता था.
हादसे के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने हादसे के लिए बीएसपी को जिम्मेदार ठहराकर और राकेश ने बताया कि व्यापारियों की सहुलियत के लिए बीएसपी ने जगह-जगह डिवाइडर पर कट लगा दिए हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते है. कट की वजह से लोग बिना आगे पीछे देखे सड़क पार करते हैं. अध्यक्ष ने बीएसपी प्रबंधन से मांग की है कि युवक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाए. जिससे युवक के परिवार वाले अपना दुख सम्भाल सके
Your email address will not be published. Required fields are marked *