भाजपा ने जारी की नगर निगम दुर्ग में होने जा रहे पार्षद प्रत्याशियों की सूची

पीए. ओझा,

दुर्ग.3/12/19 - नगर निगम दुर्ग में होने जा रहे चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है । दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में जिला और संभाग में स्तरीय चली बैठक के बाद आखिरकार पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी गई। दुर्ग नगर निगम के 60 वार्ड में से 53 पार्षद प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया गया है। वहीं बचे 7 नामों में सहमति नही बनने के कारण उनके नामों का एलान नहीं किया जा सका है। भाजपा द्वारा जारी की गई लिस्ट में कई वर्तमान पार्षदों का नाम काटकर नए लोगो को टिकट दी गई है। जिससे वर्तमान पार्षदों में काफी असंतोष नजर आ रहा है। वहीं जिन वार्डों के प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया जा सका है उसकी कारण भी कहीं न कहीं गुटबाजी को माना जा रहा है। पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के संबंध में भाजपा दुर्ग संभाग चयन समिति के संयोजक संतोष पाण्डेय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सभी नेताओं की सहमति से ही पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। रोकी गई प्रत्याशियों पर पाण्डेय ने कहा की बाकी जगहों पर तो 10 से भी अधिक प्रत्याशी रोकी गई है वहीं काटी गई टिकट पर संतोष पाण्डेय ने कहा की समय आने पर न केवल पार्षद बल्कि सिटिंग विधायक और सांसद की भी टिकट समीकरण के आधार पर कट सकती है। दुर्ग सांसद के समर्थकों के नाम काटे जाने की सुचना पर कहा की विजय बघेल खुद बैठक में थे। सबकी सहमति से सूची को फायनल किया गया है। वहीं दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी ने कहा कि यदि घोषित सूची से किसी को आपत्ति होती है तो वे अपील कर सकते है । 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *