भिलाईनगर.2/12/19 कैम्प-1 की निवासी डी वंदना का विवाह जून 22 को उनके मोहल्ले के ही एस संजू के साथ हुई थी. शादि के दो दिन बाद सावन पर्व के चलते सास एच लचित्र, ससुर एक जोजी ने वंदना को मायके भेजने के बाद सास, ससुर, पति एस संजू, जेठ एच राजा, जेठानी एच संजा ने बातचीत करना बंद कर दिया. जब सावन का माह खत्म हुआ तब माँ ने ससुराल वापस जाने के बारे में पूछा तो सास लचित्रा, ससुर जोजी ने 2 लाख रुपए और जेवरात साथ भेजने की मांग की, तब ही वंदना ससुराल में कदम रखेगी. वंदना का जेठ राजा और जेठानी संजा, नंनद डी उमा, बी कदो, डी पूजा दहेज के लिए ताना मारकर वंदना को मानसिक रूप से प्रताड़ने लगे. जिससे परेशान होकर वंदना ने छावनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करदी. छावनी पुलिस ने धारा 498 के तहत ससुराल वालों पर कार्यवाही की.
कैम्प-1 की निवासी डी वंदना का विवाह जून 22 को उनके मोहल्ले के ही एस संजू के साथ हुई थी. शादि के दो दिन बाद सावन पर्व के चलते सास एच लचित्र, ससुर एक जोजी ने वंदना को मायके भेजने के बाद सास, ससुर, पति एस संजू, जेठ एच राजा, जेठानी एच संजा ने बातचीत करना बंद कर दिया. जब सावन का माह खत्म हुआ तब माँ ने ससुराल वापस जाने के बारे में पूछा तो सास लचित्रा, ससुर जोजी ने 2 लाख रुपए और जेवरात साथ भेजने की मांग की, तब ही वंदना ससुराल में कदम रखेगी. वंदना का जेठ राजा और जेठानी संजा, नंनद डी उमा, बी कदो, डी पूजा दहेज के लिए ताना मारकर वंदना को मानसिक रूप से प्रताड़ने लगे. जिससे परेशान होकर वंदना ने छावनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करदी. छावनी पुलिस ने धारा 498 के तहत ससुराल वालों पर कार्यवाही की.
Your email address will not be published. Required fields are marked *