सुपेला क्षेत्र में महिला पर दिनदहाड़े चाकू से हमला, मूकदर्शक बनी रही जनता


पीए. ओझा,

भिलाईनगर.29/11/19 - भिलाई के सुपेला क्षेत्र में आज दोपहर को एक महिला पर एक सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में महिला को ज्यादा चोट तो नहीं आई लेकिन वार के कारण उनके सिर से खून बहने लगा था। मौके पर लोगों भीड़ जमा हुई लेकिन केवल तमाशबिन बनने के लिए। महिला पर चाकू से हमला करने वाला अपराधी चाकू लेकर वहीं घूमता रहा लेकिन किसी ने भी उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई।

सुपेला पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक का नाम राकेश गुप्ता पिता ओम प्रकाश गुप्ता जवाहर नगर निवासी है। युवक आदतन नशेड़ी है। सुपेला चौक से दंपत्ति सेक्टर-9 मंदिर की ओर जा रहे थे इसी दौरान आरोपी युवक पहुंचा और दंपत्ति को बाइक से गिरा दिया। इसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया। वार खतरनाक हो सकता था लेकित दंपत्ति ने खुद को बचा लिया। इसके बाद भी चाकू का वार महिला के सिर के पास लगा। घटना के बाद आसपास काफी भीड़ लग गई। वहीं आरोपी राकेश आसपास ही चाकू लेकर घूमता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *