राजभाषा क्विज चैंपियन ट्रॉफी पर बीएसपी ने जमाया कब्जा

पीए.ओझा,

 भिलाईनगर.29/11/19 - राजभाषा हिंदी में प्रचार-प्रसार की कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा राजभाषा क्विज चैंपियन ट्रॉफी-2019 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में संयंत्र एवं नराकास की 70 टीमों ने भाग लिया।

राजभाषा क्विज चैंपियन ट्रॉफी प्रतियोगिता के विजेता के रूप में बीएसपी की टीम रही। कोक ओवेन एवं कोल केमिकल विभाग के नीलकंठ साहू एवं टी.ईश्वर ने शानदार प्रस्तुति दी। वहीं दूसरे स्थान पर सेल-आरडीसीआईएस भिलाई की टीम रही। इनकी टीम सदस्य के रूप में पीके ठाकुर, प्रमोद कुमार सिंह रहे। तृतीय स्थान पर भारतीय डाक विभाग भिलाई की टीम रही, जिसमें अजय कुमार पाण्डेय, योगेश मेश्राम की टीम रही। इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र की तीन टीमों ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इनमें अशोक जसवानी, उमेश कुमार साहू, हिमांशु वर्मा, लोकेश प्रसाद मोगरे, नवीन उइके, जगमोहन सिंह ठाकुर थे।

इसके उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि ईडी पीएंडए सुरेश कुमार दुबे ने कहा कि संयंत्र प्रबंधन द्वारा वार्षिक स्तर पर आयोजित यह क्विज प्रतियोगिता कार्मिकों को हिंदी में काम करने के लिए एक अच्छे मंच के रूप में जानी जाती है। इसके चलते पूरे संयंत्र में हिंदीमय वातावरण बना हुआ है। आप सब जानते ही हैं कि हिंदी हमारी संविधान सम्मत राजभाषा है। इसलिए हमें ऑफिस का शत प्रतिशत कामकाज हिंदी में ही करना है। आज के इस कार्यक्रम में संयंत्र एवं नराकास की टीमों ने अपने प्रतिभा से एक-दूसरे को प्रभावित करने का हर संभव प्रयास किया है, जो निश्चय ही ज्ञानार्जन की दृष्टि से अति लाभकारी है। साथ ही साथ हम भारतीय संविधान के सशक्त रक्षक के रूप में भी जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, चीन, रूस सभी अपनी भाषा को महत्व देते हैं तो हमें भी अपनी भाषा हिंदी को प्राथमिकता देनी होगी।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *