नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के आचार संहिता की घोषणा होने के बाद जिले स्तर पर भी मतदान कराने जिला प्रशासन ने पूरी की अपनी तैयारी

अम्बरीश कुमार राय,

दुर्ग.28/11/19 - जिले में 7  निकायों में चुनाव होना है जिसमे भिलाई नगर के 2 वार्डो में उपचुनाव, दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों ,नगर पालिका में कुम्हारी 15 वार्ड, धमधा में 15 वार्ड, अहिवारा में 15 वार्ड वहीं नगर पंचायत पाटन में 15 वार्ड, उतई में 15 वार्ड शामिल है। वहीं मतदान की तारीख 21 दिसबर को तय है। मतदान की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सभी स्तर पर अधिकारीयों की नियुक्ति हो चुकी है। वहीं आदर्श आचार संहिता के दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाऊड स्पीकर के उपयोग में प्रतिबंधित लगाया गया है, इस बार एमसीएमसी का गठन किया गया जिसमे अभ्यर्थियों के द्वारा मिडिया में प्रकाशन के लिए एक दिन पूर्व सूचित करना होगा। उम्मीदवारों के खर्च की सीमा नगर निगम भिलाई में 5 लाख , दुर्ग नगर निगम में 3 लाख, नगर पालिका में 1.5 लाख,नगर पंचायत में 50 हजार तक व्यय कर सकते है। नगर निगम क्षेत्र में अमानत राशि 5 हजार , नगर पालिका परिषद के लिए 3 हजार, नगर पंचायत में 1 हजार शुल्क निरधारित किया गया है। इस बार चुनाव आयोग ने बदलाव किया है। जिसमे मतदान तिथि के 1 दिन पहले यानि 19 दिसम्बर की रात्रि तक प्रचार-प्रसार किया जा सकेगे वही जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 373 मतदान केंद्र बनाया गया। जहाँ मतदान केन्द्रों में पूरी व्यवस्था की जा चुकी है।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *