पीए. ओझा,भिलाईनगर.28/11/19 - भिलाई निगम आयुक्त बुधवार को अचानक पुरैना ( भिलाई-तीन) पहुंच गए। जगह-जगह बजबजाती नालियां तथा कचरे का ढेर देखकर वे खुद हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी सफाई को लेकर जमकर आक्रोश जताया।
पीए. ओझा,
भिलाईनगर.28/11/19 - भिलाई निगम आयुक्त बुधवार को अचानक पुरैना ( भिलाई-तीन) पहुंच गए। जगह-जगह बजबजाती नालियां तथा कचरे का ढेर देखकर वे खुद हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी सफाई को लेकर जमकर आक्रोश जताया।
निगम आयुक्त ने तत्कालीन पदस्थ अधिकारियों को तुरंत अव्यवस्था दुरुस्त करने दिया निर्देश
भिलाई निगम आयुक्त रितुराज रघुवंशी बुधवार सुबह जोन चार वार्ड 39 पुरैना (भिलाई 3) पहुंचे। वहां पर कई स्थानों पर कचरे का ढेर और नालियों को देखकर हैरान रह गए। इसलिए तत्काल एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उन्होंने उत्कल चौक एवं उड़िया बस्ती तथा डाक बंगला विद्यालय के समीप महीनों से नाली सफाई नहीं होना पाया। स्थानीय निवासियों ने भी काफी दिनों से नाली सफाई नहीं होने को लेकर आक्रोश जताया। आयुक्त ने वार्ड 39 के प्रभारी सुपरवाइजर नरेंद्र भारती का एक वेतन वृद्घि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया। साथ ही प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेश पांडे को साफ सफाई का निरीक्षण नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुछ स्थलों में पाइपलाइन लीकेज देख उन्होंने कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े को लिकेज सुधरवाकर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
Your email address will not be published. Required fields are marked *