सेल ने 257 पोस्ट में की बढ़ोत्तरी, अब 399 पदों पर होगी भर्ती, 15 दिसंबर तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन


अम्बरीश कुमार राय,

भिलाईनगर.27/11/19- सेल में गेट -219 के माध्यम से प्रबंधन द्वारा तकनीकी पदों की भर्ती के पद में संशोधन किया गया है। पहले इसके 142 पद जारी किए गए थे लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 399 हो गई है। इस तरह कुल पदों की संख्या 257 हो गई है। इसके लिए 25 नवंबर से पंजीयन की शुरूआत  हो चुकी है। पंजीयन की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलेगी। नए जारी आदेश के अनुसार अब मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 156, मैटलर्जिकल इंजीनियर के 67, इलेक्ट्रिकल इंजीनयिरिंग के 91, कैमिकल इंजीनियरिंग के 30, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के 36 और माइनिंग इंजीनियरिंग के 19 पद तय किए गए हैं। कुल 399 पदों में से 161 अनारक्षित, 106 ओबीसी, 59 अनुसूचित जाति, 34 अनुसूचित जनजाति और 39 आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित की गई है। इसमें से दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 16 सुरक्षित रखी जाएंगी। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार सेल की वेबसाइट www.sail.co.in के कॅरियर पेज में जाकर ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *