भिलाईनगर.27/11/19. चुनाव कार्यक्रम के लिए आचार संहिता लागू होने के दूसरे दिन मंगलवार को भी दुर्ग निगम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने का अभियान जारी रखा हैं. अभियान के दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए 285 बैनर-पोस्टर को निकालकर जब्ती बनाई.निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशन के अनुसार निगम के अतिक्रमण दस्ता पर पूरी कारवाई की गई. प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में निगम अमला ने राजेन्द्र पार्क चैक से बटालियन, उतई रोड से आदिवासी छात्रावास एवं चर्च तक, राजेन्द्र पार्क चौक से स्टेशन रोड गुरुद्वारा नाला तक 197 बैनर पोस्टर हटा दिए गए हैं. इसी प्रकार उतई टेम्पो स्टैण्ड से जेल तिराहा ,जेल तिराहा से महाराजा चौक, महाराजा चौक से पोटिया चौक और पुलगांव मिनीमाता चौक तक 88 पोस्टर निकालने की कार्यवाही की गई जिसमे आयुक्त ने अतिक्रमण दस्ता को निर्देशित कर कहा है कि निगम के समस्त वार्डो के प्रमुख चौक चौराहों, विद्युत पोल एवं अन्य शासकीय संपत्ति में राजनीतिक संबोधन में लगाए गए बैनर पोस्टर को उतारने की कार्रवाई की जाएगी.
चुनाव कार्यक्रम के लिए आचार संहिता लागू होने के दूसरे दिन मंगलवार को भी दुर्ग निगम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने का अभियान जारी रखा हैं. अभियान के दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए 285 बैनर-पोस्टर को निकालकर जब्ती बनाई.
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशन के अनुसार निगम के अतिक्रमण दस्ता पर पूरी कारवाई की गई. प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में निगम अमला ने राजेन्द्र पार्क चैक से बटालियन, उतई रोड से आदिवासी छात्रावास एवं चर्च तक, राजेन्द्र पार्क चौक से स्टेशन रोड गुरुद्वारा नाला तक 197 बैनर पोस्टर हटा दिए गए हैं. इसी प्रकार उतई टेम्पो स्टैण्ड से जेल तिराहा ,जेल तिराहा से महाराजा चौक, महाराजा चौक से पोटिया चौक और पुलगांव मिनीमाता चौक तक 88 पोस्टर निकालने की कार्यवाही की गई जिसमे आयुक्त ने अतिक्रमण दस्ता को निर्देशित कर कहा है कि निगम के समस्त वार्डो के प्रमुख चौक चौराहों, विद्युत पोल एवं अन्य शासकीय संपत्ति में राजनीतिक संबोधन में लगाए गए बैनर पोस्टर को उतारने की कार्रवाई की जाएगी.
Your email address will not be published. Required fields are marked *