भिलाईनगर. 26/11/19. शहर का सबसे बड़ा पार्क बनने जा रहा है सेक्टर-5 में झा तालाब और उद्यान सोंदार्यकरण के साथ इसे संवारा भी जाएगा. देशभक्ति की साडी संस्कृति और बहुत सारी सुवीधओं का लाभ उठाने को मिलेगा. इस भव्य पार्क का नाम शहीद पार्क रखा जाएगा. लोगो के मनोरंजन के साथ 100 फिट के उचाई पर तिरंगा लहराया जाएगा . पार्क को और आकर्षक बनाने के लिए सर्कार ने इस्पे 5.28 करोड़ की मंजूरी दी है जिससे इसमें बच्चो के लिए झूले और प्लेग्राउंड बनाया जाएगा साथ ही छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सभी जवानों के नाम होगे जिसे ऑनर ऑफ़ वाल के नाम से स्थापित किया जाएगा और शहीद-ऐ-आजम भगत सिंह की सबसे ऊँची 25 फिट की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. इतना ही नही एडवेंचर गेम्स होंगे, ओपन जिम बनाया जाएगा, वॉटरफॉल से लेकर म्यूजिक म्यूजिक फाउंटेन तक बनाया जाएगा. शहीद पार्क में लगने वाली लागत ?7.5 एकड़ क्षेत्रफल में मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट बनाया जाएगा.1.44 करोड़ रूपए सेकंड फेज के लिए और 3.28 करोड़ रूपए तीसरे फेज पर खर्च होंगे.80 लाख रूपए पहले खर्च हो चुके है तलब सोंदार्यीकरण के लिए.13 लाख की आबादी वाले इस शहर के लोंगो को बहुत जल्द एक और टूरिस्ट स्पॉट मिल जाएगा.चेयरमैन नीरज पाल ने कहा की यह शहरवासियो का ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह प्रोजेक्ट का पहला फेज पूरा हो चूका है. राज्य शासन ने सेकंड और थर्ड फेज को पूरा करने के लिए लगने वाली राशी के लिए मंजूर कर दिया है. बनने के बाद शहीद पार्क शहर का दूसरा सबसे बड़ा टूरिस्ट स्पॉट होगा.
शहर का सबसे बड़ा पार्क बनने जा रहा है सेक्टर-5 में झा तालाब और उद्यान सोंदार्यकरण के साथ इसे संवारा भी जाएगा. देशभक्ति की साडी संस्कृति और बहुत सारी सुवीधओं का लाभ उठाने को मिलेगा. इस भव्य पार्क का नाम शहीद पार्क रखा जाएगा. लोगो के मनोरंजन के साथ 100 फिट के उचाई पर तिरंगा लहराया जाएगा . पार्क को और आकर्षक बनाने के लिए सर्कार ने इस्पे 5.28 करोड़ की मंजूरी दी है जिससे इसमें बच्चो के लिए झूले और प्लेग्राउंड बनाया जाएगा साथ ही छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सभी जवानों के नाम होगे जिसे ऑनर ऑफ़ वाल के नाम से स्थापित किया जाएगा और शहीद-ऐ-आजम भगत सिंह की सबसे ऊँची 25 फिट की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. इतना ही नही एडवेंचर गेम्स होंगे, ओपन जिम बनाया जाएगा, वॉटरफॉल से लेकर म्यूजिक म्यूजिक फाउंटेन तक बनाया जाएगा.
शहीद पार्क में लगने वाली लागत ?
Your email address will not be published. Required fields are marked *