दुर्ग जिला कांग्रेस ने किया सांसद विजय बघेल के निवास का घेराव, धान खरीदी के मुद्दे सौंपा ज्ञापन।

दुर्ग - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के निवास का घेराव किया, केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल पूल में कम धान खरीदे जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सांसद विजय बघेल को ज्ञापन भी सौंपा है। 


प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष तिवारी ने सांसद से जवाब मांगा


 प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष तिवारी ( सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ) के माध्यम से  कांग्रेस सरकार ने अब कांग्रेस संगठन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल पुल में कम धान खरीदे जाने के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार के सांसदों के निवासो का घेराव करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस संगठन के द्वारा अब जिलों में वर्तमान सांसदों के निवासियों का घेराव किया जा रहा है। वहीं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के निवास में भी आज कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए कार्यकर्ताओं ने नगाड़ा बजाकर सांसद बघेल के निवास में प्रदर्शन किया। सुबह से ही पुलिस ने सांसद के निवास में सुरक्षा बढ़ा दी थी। लेकिन कांग्रेस कार्यकार्ताओं बैरिगेटिंग को तोड़ते हुए सांसद बघेल के निवास तक पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। वही विजय बघेल ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांति पूर्वक अपने आवास में मुलाकात की व उनका ज्ञापन पत्र स्वीकार किया एक और जहां कॉन्ग्रेस जिलाध्यक्ष ने सांसद विजय बघेल को पत्र सौंपते हुए मांग की  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सेंट्रल पुल में धान खरीदने और प्रदेश के किसानों को 2500 रुपए समर्थन मूल्य दिए जाने में सहयोग प्रदान करें। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। आप भी इस लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। इसलिए यह जिम्मेदारी आपकी भी है कि किसानों को उनका हक मिल सके। सांसद विजय बघेल ने इस प्रदर्शन को नौटँकी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आपने वादे से मुकर रही है। समय पर किसानों का धान नही खरीदा जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *