भूपेश केबिनेट का अहम फैसला-जनता चुनेगी पंच-सरपंच, पांचवी पास होने की बाध्यता होगी खत्म, रायगढ़ में खुलेगा विश्विद्यालय

अम्बरीश कुमार राय,

रायपुर. 23/11/19 –  प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा, मतलब पंच और सरपंच का चुनाव सीधे जनता करेगी, साथ हीं अब पाँचवी पास होने पर हीं चुनाव लड़े जा सकने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। वहीं रायगढ़ में नंद कुमार पटेल के नाम पर विश्वविद्यालय खोला जाएगा। कैबिनेट के एक अन्य महत्वपूर्ण फ़ैसले में प्रदेश के दिव्यांगों को पंचायत में स्थान दिया गया है। यदि वे चुन कर नहीं भी आ पाते तो भी पंचायत में उन्हें जगह दी जाएगी।


भूपेश कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले


भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। मंत्रिमंडल ने आगामी पंचायत चुनाव को प्रत्यक्ष प्रणाली से करने का फैसला लिया है। साथ ही चुनाव लड़ने के लिए 5वीं और 8वीं की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। अब कोई भी साक्षर व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। रायगढ़ में स्व नंदकुमार पटेल के नाम पर नया विश्वविद्यालय भी खोला जाएगा। वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि चिटफंड कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। बिलासपुर में कंपनी ने दो लाख रूपए की राशि लौटाई है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *