शनिदेव की कृपा का हुआ असर बाल- बाल बची जान

अम्बरीश कुमार राय,

भिलाईनगर.शनिवार - सुपेला ट्रैफिक टावर से कुछ दूरी पर हिमालय काम्प्लेक्स के पास फोरलेन पर आज सुबह लगभग 10:30 बजे एक्सीडेंट हुआ। जिसमें चौपहिया वाहन चालक स्कार्पियो CG 07BP0108 में भिलाई नेहरू नगर निवासी सवार था । जो रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था । तभी  अचानक एक बाईक सवार स्कार्पियो के सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठा । और स्कॉर्पियो फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गयी। हालांकि इस दुर्घटना  में  शनिदेव की कृपा से कोई जन हानि तो नही हुई । लेकिन स्कॉर्पियो जरूर छतिग्रस्त हो गई। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *