दुर्ग जिला NSUI का आज विभिन्न अनियमितताओं के संदर्भ में हेमचंद विश्वविद्यालय को ज्ञापन प्रेषित

पीए. ओझा,

दुर्ग- आज शुक्रवार को दुर्ग जिला NSUI के तत्वाधान एवं प्रदेश सचिव आशीष यादव के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष आकाश यादव एवं जिला महासचिव शुभम झा के नेतृत्व में हेमचन्द विश्वविद्यालय (दुर्ग) में अनियमितताओं के संदर्भ में हेमचन्द विश्वविद्यालय प्रबन्धन से चर्चा की गई एवं  छात्रों की बहुउपयोगी और बहुउद्देशीय मांगो जैसे 

1) परीक्षा फॉर्म की सुविधा ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी किया जावें।

2) छात्रों को उनकी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका प्रदर्शित की जाये।।नियमित एवं अनियमित छात्रों को।। RTI के तहत..

3) हेल्प डेस्क जो की नाम मात्र का रह गया है..उसे सुचारू रूप से व्यव्स्थित किया जाये.. जिससे छात्रों को उपयुक्त सुविधाएं समय पर प्राप्त हो।।

4) प्रत्येक जिले में विश्वविद्यालय का एक सहायक सेंटर या ऑफिस व्यवस्था स्वरुप स्थापित किया जाये।।


मांगें नहीं पूरी होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया। एवं जल्द से जल्द सभी मांगो को पूरा करने को कहा गया। मांगो के पूरा नही होने पर एन.एस.यू.आई. के द्वारा विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गयी है।।

 जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश सह सचिव आदित्य नारंग , जिला महासचिव राहुल मिश्रा , विशेष गौतम , नवदीप सिंग , अमन सोनी , तिरुमला राव , गौरव चौबे, आदित्य बंछोर , सुमित सिंह , रवि सिंह , देवेश पांडेय एवं अन्य साथी उपस्थित थे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *