छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के द्वारा 25 नवंबर को राज्य के चावल को केंद्र सरकार द्वारा नहीं खरीदने व मजदुरों की सुरक्षा की मांगोंं को लेकर राजीव गाँधी फायर ब्रिगेड चौक रायपुर में महाधरने का आयोजन

पीेए.ओझा,

 रायपुर.21/11/19-  छत्तीसगढ़़ असंगठित कामगार कांग्रेस के द्वारा 25 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के चावल को केंद्र सरकार द्वारा सेन्ट्रल पुल में न खरीदने के विरोध में एवं मजदूरों की सुरक्षा की मांग को लेकर राजीव गांधी फायरब्रिगेड चौक रायपुर में महा धरने के आयोजन किया जा रहा है।

ज्ञात हो इस समय देश  बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, बढ़ती हुई महंगाई, अद्योमुखी बैंकिंग प्रणाली एवं कृषि संकट के दौर से गुजर रहा है।दुर्भाग्य वाश केन्द्र सरकार को इन मुद्दों को हल करने के बजाय, बड़ी बेशर्मी से इन सब से इनकार करते आ रही है।विदित हो कि वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार सामाजिक सुरक्षा लाने जा रही है।जिससे मौजूदा 15 श्रम कल्याण कानूनों का विलय किया गया है।आश्चर्य यह है कि इस सहिंता में  40 करोड़ असंगठित श्रमिकों के लिए कुछ भी ठोस वायदा नही किया गया है।असंगठित कामगार कांग्रेस छत्तीसगढ़ मांग करती है कि भारत सरकार किसानों के हित में छत्तीसगढ़ का चावल सेन्ट्रल पुल में ख़रीदे, असंगठित कामगारों के रोजगार की रक्षा करते हुए उनके लिए बेहतर रोजगार की व्यवस्था तैयार की जाए।बेरोजगारों के लिए रोजगार का अवसर तैयार किया जाए।असंगठित कामगारों की मजदूरी सुनिश्चित किया जाए।सामाजिक सुरक्षा सहिंता में असंगठित श्रमिकों के लिए जीवन, विकलांगता, स्वास्थ्य, मातृत्व एवम पेंसन संबंधित प्रावधान भी सुनिश्चित की जाए।सभी असंगठित एवम स्व श्रमिकों को कामगार के रूप में पहचान एवम पंजीकृत किया जाए।सभी असंगठित कामगारों epf एवम esi योजना के दायरे में लाया जाना सुनिश्चित किया जाए।हम माननीय प्रधानमंत्री, माननीय राष्ट्रपति से अनुरोध करते हैं कि हमारी सामाजिक सुरक्षा कोड जिसे 15 श्रम कानूनों को विलय कर सूचित किया जा रहा इसे समाहित किया जाए।इन सभी मांगो को लेकर असंगठित कामगार कांग्रेस सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक महाधरना का आयोजन कर  3 बजे राजभवन की ओर कूच करेगी एवम राज्यपाल को राष्ट्रपति एवम प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी।                                                        

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *