भिलाई इस्पात संयंत्र में कोक ओवन हादसे के एक साल बाद भी चार्ज शीट दायर नहीं कर पाई पुलिस

अम्बरीश कुमार राय,

भिलाईनगर- भिलाई इस्पात सयंत्र के कोक ओवन में हुए हादसे में अब तक पुलिस चार्जशीट दायर नहीं कर पाई है। घटना के तुरंत बाद बीएसपी के चार बड़े अफसरों को गिरफ्तार किया गया लेकिन सभी अफसर जमानत में रिहा कर दिए गए। एक साल बाद अब बीएसपी के पूर्व सीईओ से जहाँ दिल्ली से आई जांच टीम पूछताछ कर रही है वहीं पुलिस की भूमिका भी सवाल खड़े कर रही है। दुर्ग जिले के नए एसपी अजय यादव ने बीएसपी के इस हादसे की फाइल फिर से तलब की है बीएसपी प्रबन्धन को नोटिस भेजने के निर्देश दिए हैं।


हादसे में मारे गए 13 कर्मियों के परिजनों को नियुक्ति के बाद प्रबंधन मौन?

 भिलाई इस्पात सयंत्र के हादसे में मारे गए 14 लोगो में से 13 कर्मचारियो के परिवारों नियुक्ति देकर बीएसपी प्रबन्धन मौन  हो चुका है। सुरक्षा के लाख दावों के बाद भी प्रबन्धन जांच रिपोर्ट नही पेश कर पाया है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है, कि घटना के एक साल बाद न तो बीएसपी की जांच पूरी हो पाई है, और न ही पुलिस इसमें चार्जशीट दाखिल किया है। पुलिस विभाग अब बीएसपी प्रबन्धन को नोटिस भेजने जा रहा है। बीएसपी के हादसे के बाद प्रबन्धन के शिकायत पर भट्टी थाना पुलिस ने ईडी वर्क्स पीके दास, महाप्रबंधक कोकओवन जीएसवी सुब्रमण्यम, सेफ्टी एवं फायर डिपार्टमेंट जीएम  टी. पंड्या राजा व उपप्रंबधक उर्जा नवीन कुमार व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई और जमानत भी दे दिया गया। लेकिन साल भर बाद जिले के एसपी अजय यादव ने बीएसपी को आंतिरक जांच रिपोर्ट जल्द पेश करने नोटिस भेजने के निर्देश दिए है। वहीं भिलाई वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्वल दत्ता ने भी बीएसपी प्रबंधन पर इस मामले में  कर्मचारियों की जान से खिलवाड़ करने का  आरोप लगाया है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *