भिलाईनगर.20/11/19त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू को गई. मंगलवार को ग्राम पंचायत के वार्डों के पांच पदों के लिए भी आरक्षण शुरू हो चुका हैं. विकासखण्ड के 112 पंचायतों के 1760 वार्डों में पंच पद के लिए आरक्षण किया गया हैं. एसडीएम विनय पोयाम के निर्देशन के चार टेबल बनाए गए थे जिसमे इन चार टेबल पर होनहार तहसीलदार के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी जो आरक्षण व्यवस्था की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. आज सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत में पाटन ब्लॉक के 112 ग्राम पंचायत के सभी 1760 वार्डों के लिये आरक्षण का कार्य शुरू हो गया हैं. आज जनपद पंचायत परिसर में काफी भीड़ रही थी और आरक्षण व्यवस्था को देखने के लिए ग्राम पंचायतों से लोग भारी मात्रा में आए थे. अपने ग्राम के वार्डों के आरक्षण देखने के लिए पहूंचे. जिसमे समय के साथ बारी बारी से आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न की गई. एसडीएम विनय पोयाम ने बताया कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने के लिए चार टेबल बनाया था. चारों टेबल म नायब तहसीलदारों के साथ चार चार टीम बनाई गई थी. ग्रामीण अपने पंचायत के अनुसार जिस टेबल के उनके ग्राम पंचायत के वार्डों का आरक्षण किया जा रहा हैं. ज्यादातर वर्तमान सरपंच अपने समर्थकों के साथ जनपद पहूंचे थे.. चुनाव की प्रक्रिया में दावेदार कोई खुश तो कोई नाखुश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंच पड़ के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के बीच कभी खुशी व कभी गम का भाव देखने को मिला. पंच पड़ पर पूर्व में अपने वार्डों से जीतकर आये लोग आरक्षण के कारण निरशा जनक बैठे हैं. कई लोग आरक्षण दूसरी जाति के लिए हो जाने से अन्य वार्ड में जाकर लड़ने का मन बना रहे है. परिणाम की आशंका के दुख के भाव की दिखाई दे रहा है. ग्राम पंचायत सेलूद के 20 वार्डों का आरक्षण हुआ है. जिसमे वार्ड नम्बर 1 में अजा महिला, वार्ड 2 व 3 में सामान्य, वार्ड क्रमांक 4,5,6 अनारिक्षत महिला, वार्ड 7 अजजा महिला, वार्ड 8 अजजा मुक्त, वार्ड 9 सामान्य, वार्ड 10 ओ बी सी मुक्त, वार्ड 11 सामान्य , वार्ड 12 ओबीसी महिला, वार्ड 13 सामान्य, वार्ड 14 ओबीसी महिला, वार्ड 15 अजा महिला, वार्ड 16 सामान्य, वार्ड 17 अजा महिला, वार्ड 18 अजजा महिला, वार्ड 19 ओबीसी महिला, वार्ड 20 ओबीसी मुक्त किया गया हैं. मंगलवार को ग्राम पंचायत के वार्डों के पंच पडोके लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. विकास खण्ड के 112 पंचायतों के 1760 वार्डों में पंच पद के लिए आरक्षण किया गया हैं. पाटन एसडीएम विनय पोयाम के निर्दशन में पंचो कि आरक्षण प्रक्रिया पुरी की गई हैं. मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे से जनपद पंचायत पाटन में पाटन ब्लाक के 112 ग्राम पंचायत के सभी 1760 वार्डो के लिए आरक्षण शुरू हुआ है. आरक्षण व्यवस्था को देखने के लिए ग्राम पंचायतो से लोग हजारो की संख्या में पहुंचे.चुनाव होगा कैसे इसकी चर्चा हुई मंगलवार को जनपद पंचायत पाटन में पंच पद के आरक्षण को लेकर चल कदमी रही. ग्राम पंचायत को राजनीती में दखल रखने वाले भाजपा-कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओ को जनपद पंचायत में देखा गया, दिन भर यह चर्चा रही की आगमी ग्राम पंचायत में सरपंच पद का चुनाव कैसे होगा? सब लोगो का यही सवाल थे की सरपंच क्या जनता चुनेगी या वार्डों से निर्वेचित चुनेंगे. क्या सेलूद बनेगा नगर पंचायत ?पाटन ब्लाक का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत सेलूद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नगर पंचायत बन सकता है.यहाँ के निर्वाचित सरपंच को पहला नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का अवसर मिल सकता है .
भिलाईनगर.20/11/19
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू को गई. मंगलवार को ग्राम पंचायत के वार्डों के पांच पदों के लिए भी आरक्षण शुरू हो चुका हैं. विकासखण्ड के 112 पंचायतों के 1760 वार्डों में पंच पद के लिए आरक्षण किया गया हैं. एसडीएम विनय पोयाम के निर्देशन के चार टेबल बनाए गए थे जिसमे इन चार टेबल पर होनहार तहसीलदार के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी जो आरक्षण व्यवस्था की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
आज सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत में पाटन ब्लॉक के 112 ग्राम पंचायत के सभी 1760 वार्डों के लिये आरक्षण का कार्य शुरू हो गया हैं. आज जनपद पंचायत परिसर में काफी भीड़ रही थी और आरक्षण व्यवस्था को देखने के लिए ग्राम पंचायतों से लोग भारी मात्रा में आए थे. अपने ग्राम के वार्डों के आरक्षण देखने के लिए पहूंचे. जिसमे समय के साथ बारी बारी से आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न की गई. एसडीएम विनय पोयाम ने बताया कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने के लिए चार टेबल बनाया था. चारों टेबल म नायब तहसीलदारों के साथ चार चार टीम बनाई गई थी. ग्रामीण अपने पंचायत के अनुसार जिस टेबल के उनके ग्राम पंचायत के वार्डों का आरक्षण किया जा रहा हैं. ज्यादातर वर्तमान सरपंच अपने समर्थकों के साथ जनपद पहूंचे थे.
.
चुनाव की प्रक्रिया में दावेदार कोई खुश तो कोई नाखुश
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंच पड़ के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के बीच कभी खुशी व कभी गम का भाव देखने को मिला. पंच पड़ पर पूर्व में अपने वार्डों से जीतकर आये लोग आरक्षण के कारण निरशा जनक बैठे हैं. कई लोग आरक्षण दूसरी जाति के लिए हो जाने से अन्य वार्ड में जाकर लड़ने का मन बना रहे है. परिणाम की आशंका के दुख के भाव की दिखाई दे रहा है. ग्राम पंचायत सेलूद के 20 वार्डों का आरक्षण हुआ है. जिसमे वार्ड नम्बर 1 में अजा महिला, वार्ड 2 व 3 में सामान्य, वार्ड क्रमांक 4,5,6 अनारिक्षत महिला, वार्ड 7 अजजा महिला, वार्ड 8 अजजा मुक्त, वार्ड 9 सामान्य, वार्ड 10 ओ बी सी मुक्त, वार्ड 11 सामान्य , वार्ड 12 ओबीसी महिला, वार्ड 13 सामान्य, वार्ड 14 ओबीसी महिला, वार्ड 15 अजा महिला, वार्ड 16 सामान्य, वार्ड 17 अजा महिला, वार्ड 18 अजजा महिला, वार्ड 19 ओबीसी महिला, वार्ड 20 ओबीसी मुक्त किया गया हैं.
मंगलवार को ग्राम पंचायत के वार्डों के पंच पडोके लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. विकास खण्ड के 112 पंचायतों के 1760 वार्डों में पंच पद के लिए आरक्षण किया गया हैं. पाटन एसडीएम विनय पोयाम के निर्दशन में पंचो कि आरक्षण प्रक्रिया पुरी की गई हैं. मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे से जनपद पंचायत पाटन में पाटन ब्लाक के 112 ग्राम पंचायत के सभी 1760 वार्डो के लिए आरक्षण शुरू हुआ है. आरक्षण व्यवस्था को देखने के लिए ग्राम पंचायतो से लोग हजारो की संख्या में पहुंचे.
चुनाव होगा कैसे इसकी चर्चा हुई
मंगलवार को जनपद पंचायत पाटन में पंच पद के आरक्षण को लेकर चल कदमी रही. ग्राम पंचायत को राजनीती में दखल रखने वाले भाजपा-कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओ को जनपद पंचायत में देखा गया, दिन भर यह चर्चा रही की आगमी ग्राम पंचायत में सरपंच पद का चुनाव कैसे होगा? सब लोगो का यही सवाल थे की सरपंच क्या जनता चुनेगी या वार्डों से निर्वेचित चुनेंगे.
क्या सेलूद बनेगा नगर पंचायत ?
पाटन ब्लाक का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत सेलूद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नगर पंचायत बन सकता है.यहाँ के निर्वाचित सरपंच को पहला नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का अवसर मिल सकता है .
Your email address will not be published. Required fields are marked *