दुर्ग एसएसपी की अजय पारी थानेदार बोल्ड, सारे थाने के प्रबंधक हुए इधर से उधर


दुर्ग- दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने मंगलवार की रात 39 आरक्षक व प्रधान आरक्षकों का तबादला किया। जिले में व्यवस्था को ठीक करने व पुलिस विभाग को चुस्त दुरुस्त करने के लिहाज से इस तबादला सूची को निकाला गया है। पर सूची निकलते ही कई थानेदार परेशान हो गए हैं। क्योंकि उनके थाने के प्रबंधकों पर ही एसएसपी साहब ने सीधा तीर छोड़ते हुए, उनका थाना बदल दिया है। इस तबादला सूची जारी होने के बाद पुलिस विभाग कई अधिकारी यही चर्चा कर रहे है, कि साहब को इतना सटीक जानकारी दिया कौन ? अब साहब का अगला कदम क्या है। पर उनको क्या पता कि साहब तो दिल्ली वाले है। अभी तो वह शुरू भी नहीं हुए है।


जिले मे जब भी कोई नया एसपी आता है। उसके द्वारा विभागीय सर्जरी की जाती है। ताकि पुलिस विभाग के कर्मचारी दुरुस्थ रहकर कार्य कर सके। साथ ही उन पर किसी कर्मचारी या अधिकारी राजनीतिक पार्टी साथ ही किसी अपराधी भी का ठप्पा ना लगे। कल रात की तबादला सूची भी इसीके मद्देनजर की गई है। पर तबादला सूची में एसएसपी अजय यादव का सूचना तंत्र इतना तगड़ा होगा यह कोई सोचा नहीं होगा। जिस भी थाने से लोगों को बदला गया है। वह थाना प्रभारी के करीब रहकर हर प्रकार से थाने का प्रबंध व्यवस्था देखने वाला व्यक्ति है। चाहे कोई मदद के लिए आए। किसी को मदद करनी हो,राजनीतिक दबाव व पार्टी के लोगों को पहचानना हो, या अन्य बड़े कार्य करने वाले का ही इस तबादला सूची में नाम रखा गया है।


आगामी समय में क्या हो सकता है?


एसएसपी अमरेश मिश्रा के जाने के बाद डाइरेक्ट आईपीएस अजय यादव की जिले में दो एसपी संजीव शुक्ला व प्रखर पांडेय के बाद पोस्टिंग हुई है। लोगों को शक्ल व अक्ल दोनों से तेज अजय यादव से बहुत उम्मीदे है। उपर से वीआईपी जिला भी है। इसी कारण अजय यादव अपने अंदाज में जिले के पुलिस अधिकारियों का तबादला कर रहे है। ताकि पुलिस की पैठ जनता के बीच मे ज्यादा से ज्यादा हो।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *