भिलाईनगर.19/11/19.जामुल के शिवपुरी में श्री शिव कथा के आयोजन को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी हैं. जिस स्थान पर आयोजन किया जा रहा है, उसे विवादित बताते हुए नपा. ने आयोजन की अनुमति नही दी. वही आयोजन ने दावा किया है के जिस स्थान को विवादित बनाया जा रहा है उसका पटवारी से सीमांकन कराया गया और वहां घास वाली जमीन मिली हैं. इसके बाद भी आयोजन को रुकवाने का प्रयास किया जा रहा हैं. प्रशासनिक परेशानियों के बाद आयोजकों ने चेतावनि दी है कि कुछ भी हो जाए अब वहीं पर निर्धारित तिथि पर आयोजन होगा. प्यारे श्री राधाकृष्ण संस्कार मंच ने 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक शिवपुरी जामुल में श्री शिव कथा का आयोजन प्रस्तावित किया गया है. इसी के लिए वहां पर पंडाल बनाने का काम जारी हो चुका है. आयोजन के लिए समिति के संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय ने एसडीएम से ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति भी लेली हैं, लेकिन फिर भी नपा. ने आयोजन की अनुमति से इनकार कर दिया. पीआईसी से इस बात की चर्चा भी हुई और कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित भूमि को विवादित बताते हुए आवेदन खारिज होने के बाद भी वहा पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया हैं. इसकी शिकायत मिलने पर सोमवार को तहसीलदार योगेंद्र वर्मा ने भी स्थल का निरीक्षण किया हैं.
Your email address will not be published. Required fields are marked *