बीएसपी के पूर्व सीईओ से गैस कांड पर छठवीं बार पूछताछ

पीए. ओझा,

भिलाईनगर.19/11/19- बीएसपी गैस कांड को लेकर जांच अधिकारी एनके कोठरी बीएसपी के निलंबित अफसरों से छठवीं बार पूछताछ करने पहुंचे। 9 अक्तूबर 2018 को कोक ओवंस गैस कांड के मामले में एनके कोठरी का फिर से भिलाई आगमन हुआ है। उन्होंने सोमवार को पूर्व सीईओ के निवास स्थान में इस सिलसिले में कई घंटे तक पूछताछ की।उन्होंने पूर्व सेफ्टी ऑफिसर जीएम टी पंडियाराजा व निलंबित डीजीएम इंचार्ज ईएमडी नवीन कुमार से भी पूछताछ करेंगे। उन्होंने पूर्व सीईओ एम रवि से लंबी पूछताछ की।इस दौरान ईडी पीएंडए कार्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली केके सिंह भी मौजूद थे।वे जांच के लिए को ऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। पता चला है कि बीएसपी मैनेजमेंट ने जांच अधिकारी एनके कोठरी के समक्ष अपने सारे विटनेस प्रस्तुत किए हैं।अब इस मामले में आरोपी अफसरों को विटनेस प्रस्तुत करना है। जांच अधिकारी जुलाई 2019 से हर माह इस मामले में पूछताछ के लिए आ रहे हैं।बीते अक्टूबर माह में दो बार आकर पूछताछ कर चुके हैं। और आगामी महीनों में भी वे पूछताछ के लिए आते रहेंगे। बताया जाता है कि तीनों निलंबित अफसरों एम रवि, टी पंडियाराजा और नवीन कुमार पर सेल मैनेजमेंट ने अपने चार्जशीट में गम्भीर आरोप लगाया है। इसी वजह से पिछले चार माह से लगातार इनसे पूछताछ की जा रही है और आगे भी की जायेगी। इस लम्बी जांच के नतीजे के इंतजार को लेकर बीएसपी अफसरों में काफी उत्सुकता है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *