दुर्ग के करंजा भिलाई स्थित सीता रिफायनरी में लगी आग, आग से काम कर रहे 4 कर्मी झुलसे

अम्बरीश कुमार राय,

दुर्ग.18/11/19- दुर्ग के ग्राम अरसनारा में स्थित सीता रिफायनरी में आज बॉयलर का तापमान बढ़ने से आग लग गयी। आग लगते हीं वहां पर अफरातफरी मच गई।आगजनी वाले फ्लूड बॉयलर की क्षमता 10 मैट्रिक टन है। लपटे इतनी तेज थी कि आसपास काम करने वाले मजदूरों को जान बचाकर भागना पड़ा। जान बचाकर भागते हुए चार मजदूरों को लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वो आंशिक रूप से झुलस गए। वही घायलों को उपचार के लिए पास के ही निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में चोटिल चार लोगों में ललित कुमार, नदीम खान, शमशाद खान तथा शाहरूख खान शामिल है। जहाँ उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं आग को बुझाने के लिए तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रिफायनरी में राइस ब्रान ऑयल बनाया जाता है। जिसको रिफाइन करने के लिए कोई लिक्विड डाला गया था जिससे बॉयलर का टेम्प्रेचर बढ़ गया और चारो तरफ आग की लपटें फैल गयी। पुलिस के मुताबिक राइस मिल में आग लगने का कारणों की जांच की जा रही है वही नुकसान के बारे में भी अब तक आंकलन नही किया जा सका है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *