पार्षद की मांग पर महापौर ने नाला बनाने के लिए दी राशि, किया भूमिपूजन

अम्बरीश कुमार राय,


भिलाईनगर- भिलाई निगम महापौर देवेन्द्र यादव सोमवार को लगभग 92 लाख की लागत से बनने वाले नाले का भूमिपूजन किया। आपको बता दे कि यह नाला वार्ड 21 के बीच से गुजरता है। बारिश के दिनों मे नाले के किनारे रहनेवाले लोगों का जीवन बद से बदतर हो जाता है। क्योंकि नाले की दिवार टूटी हुई  है और उसका पानी लोगों के घरों मे घुसने लगता है। वार्ड 21 की पार्षद रिंकू राजेश प्रसाद इस नाले को बनाने के लिए लगातार मांग कर रहीं थी। उनकी मांग और जन हित को ध्यान रखते हुए महापौर ने आज नाला के लिए राशि देकर इसका भूमिपूजन किया। इस दौरान एल्डरमेन अरविंद राय, राजेश प्रसाद, पार्षद जी राजू सहित निगम के अधिकारी व र्कमचारी मौजूद रहे। यह जानकारी निगम पीआरओ प्रमुख एस के सार्वा ने दी।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *