छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस माया साहू पर जानलेवा हमला, पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती

पीए. ओझा,

भिलाईनगर.16/11/19- भिलाई में रहने वाली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म एक्ट्रेस माया साहू पर अज्ञात युवक द्वारा जानलेना हमला किया गया है। माया साहु अपने घर के पास ही टहल रही थी , कि लगभग दोपहर 12 बजे अचानक एक युवक द्वारा ज्वलनशील केमिकल माया साहू के शरीर पर डाल दिया गया। जिससे माया के गले व चेहरे पर केमिकल का असर हुआ। माया को लेकर परिजन सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल गए।  जहाँ डॉक्टरों ने उसे जिला असप्ताल रेफर कर दिया गया है, पीड़िता के परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *