भिलाईनगर.16/21/19 - खुर्सीपार जोन-2 स्थित शासकीय मीडिल स्कूल के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीमेंट पाइप में फंसे कक्षा छठवीं के छात्र दिप देवांगन को अस्पताल की जगह घर भेज दिया, उपचार से पहले ही बच्चे की मौत हो गई है। दुर्ग डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने स्कूल के प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। रोज की तरह मासूम दीप देवांगन शुक्रवार को सुबह जल्दी स्कूल चला गया, खुर्सीपार जोन-2 स्थित शा. मीडिल स्कूल में कक्षा 6 वीं के छात्र दीप की स्कूल कैंपस में रखे सीमेंट की पाइप में फंसकर मौत हो गई। खुर्सीपार पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शिक्षकों ने दीप को तुरंत अस्पताल ले जाने की अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाए दोस्तों के साथ घर भेज दिया। मजूदरी करने गए माता-पिता की गैरमौजूदगी में पड़ोसी उसे नजदीक के अस्पताल लेकर गए।डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीप की रास्ते में मौत हो गई। स्कूल के शिक्षकों ने अब भी जरूरी नहीं समझा कि वे इसकी जानकारी अपने आला अधिकारी को दें। वार्ड पार्षद के फोन करने पर डीईओ प्रवास सिंह बघेल स्कूल फिर वहां से मृतक छात्र के घर गए। इधर अपने कलेजे के टुकड़े की मौत की खबर पाकर मां सरिता देवांगन बेहोश हो गई। रो-रो कर उसकी हालत भी नाजुक हो गई तो उसे शाम को सेक्टर 9 हॉस्पिटल दाखिल कराया गया। कलेक्टर के आदेश पर स्कूल प्रबंधन ने 25 हजार रुपये की राशी परिवार को प्रदान की वहीं बीमा की 1 लाख रुपये की राशि जल्द प्रदान करने के निर्देश दिए।
Your email address will not be published. Required fields are marked *