जिले के सभी थानो में बनाई जाएगी रिपोर्ट, कम परफॉर्मेंस वालो को बदला जाएगा

भिलाईनगर.15/11/19. बस 2 महीने पहले ही थाना में नई पदस्थापना लेने वाले थानेदारों पर फिर संकट आता दिख रहा हैं और इसका मुख्य आधार जिला में नए पुलिस कप्तान की पदस्थापना बना हुआ हैं. एसएसपी अजय यादव ने कहा है कि रिपोर्ट के आधार पर टीआई थानें में अपनी जगह बनाए रख सकता हैं. जिसमे कम परफॉरमेंस वाले टीआइयों को परेशानी हो सकती हैं. हाली में एसपी प्रखर पांडेय ने 16 सितंबर को 22 निरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया हैं, जिससे कतार पर बैठे 14 टीआई को सुपेला, जामुल, नेवई, उतई, मोहन नगर, खुर्सीपार और नंदिनी  जैसे थानों के कार्य सोपा गया है जिस बीच सिर्फ 2 मोहिने की चर्चा के बाद पुलिस अधीक्षक का तबादला होगया. अब नए कप्तान के आते ही उन्हें कुम्हारी थाना विवाद फिर दो थाना प्रभारियों के मिसकम्युनिकेशन के चलते सेल से आरोपी की भागने की घटना ने बदलाव के लिए चर्चा अभी गरम हैं ।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *