StatusActionAction1पी.ए.ओझा,दुर्ग.15/11/19--अब वो दिन लद गए जब अपराधी कोई भी अपराध करके अपने रसूूूख के दम पर बड़े-बड़े अपराध करके आसानी से बच जाया करते थे.जब अपराधी बड़े-बड़े गुनाह करके या तो जेल जाने से बच जाया करते थे,या फिर अगर जेल चले भी जाते थे तो अपने रसूख के दम पर आसानी से छूट जाया करते थे.इनकी पहुंच बहुत उपर लेवल के अधिकारीयों से होती है,या फिर किसी ना किसी बड़े नेताओं का हांंथ इनके सर पर रहता है. जिससे इनके हौसले बुलंद रहते हैं,और इस तरह के अपराधी बेखौख होकर किसी भी छोटे या बड़े अपराधों को अंजाम दिया करते हैं.लेकिन अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अपराधी किसी भी विधानसभा व क्षेत्र का हो उसपर कार्यवाही की जाए.अब अपराधी द्वारा पुलिस पर पॉलिटीकल दबाव डालने का भी कोई असर नहीं पड़ेगा,दुर्ग जिला वीआईपी होने के कारण अपराधी आसानी से गृृृृहमंत्री या मुख्यमंत्री का नाम लेकर अपराध करते हैं.इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. अतः मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद जिले में अपराधिक घटनाओं मेें लगाम लगेगी.जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव व सिटी एसपी रोहित झा ने कहा कि दो दिनों के अंदर 100 से ज्यादा वारंटियों की गिरफ्तारी हुई है।आगे भी ये कार्यवाई जारी रहेगी।
दुर्ग.15/11/19--अब वो दिन लद गए जब अपराधी कोई भी अपराध करके अपने रसूूूख के दम पर बड़े-बड़े अपराध करके आसानी से बच जाया करते थे.जब अपराधी बड़े-बड़े गुनाह करके या तो जेल जाने से बच जाया करते थे,या फिर अगर जेल चले भी जाते थे तो अपने रसूख के दम पर आसानी से छूट जाया करते थे.इनकी पहुंच बहुत उपर लेवल के अधिकारीयों से होती है,या फिर किसी ना किसी बड़े नेताओं का हांंथ इनके सर पर रहता है. जिससे इनके हौसले बुलंद रहते हैं,और इस तरह के अपराधी बेखौख होकर किसी भी छोटे या बड़े अपराधों को अंजाम दिया करते हैं.लेकिन अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अपराधी किसी भी विधानसभा व क्षेत्र का हो उसपर कार्यवाही की जाए.अब अपराधी द्वारा पुलिस पर पॉलिटीकल दबाव डालने का भी कोई असर नहीं पड़ेगा,दुर्ग जिला वीआईपी होने के कारण अपराधी आसानी से गृृृृहमंत्री या मुख्यमंत्री का नाम लेकर अपराध करते हैं.इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. अतः मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद जिले में अपराधिक घटनाओं मेें लगाम लगेगी.जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव व सिटी एसपी रोहित झा ने कहा कि दो दिनों के अंदर 100 से ज्यादा वारंटियों की गिरफ्तारी हुई है।आगे भी ये कार्यवाई जारी रहेगी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *