ए. राय, दुर्ग.14/11/19-- दुर्ग जिले के ग्राम मासाभाट में लगे नीम कि पेड़ में से निकल रहा दूध जैसा तरल पदार्थ लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अंडा निकुम इलाके सहित आसपास के गांवों से लोग पहुंचकर इसे देखने के लिए उमड़ने लगे हैं स्थानीय ग्रामीण इसे चमत्कार का नाम दे रहे है। और बकायदा पूजा पाठ भी शुरू कर दी है।दुर्ग से 30 किलोमीटर दूर मासभाट नाम का ये गाँव अब तक लोगों को पता भी नही था। लेकिन आज हर कोई इस गाँव के बारे में पूछ रहा क्यों कि कड़वे और कसैले स्वाद वाले नीम के पेड़ से मीठा दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है। जिसे देखने लोग आतुर है। गाँव के आसपास के ग्रामीण भी इस अद्भुत घटना को देखने के लिए काफी उत्सुक है । निकुम से महज़ तीन किलो मीटर दुर ग्राम मासाभाट में शीतला माता के मदिंर से चंद कदम की दूरी पर स्थिर ग्राम देवता ठाकुर देव की शिला है। जो की नीम के पेड़ के ठीक नीचे विराजित है। ग्रामीणों के अनुसार अचानक रविवार से नीम के पेड़ से अनवरत दुध की धारा बह रही है। जिससे यहाँ आस्था का केंद्र बना हुआ है। लोग इसे चमत्कार मानते हुए इसे श्रद्धा से जोड़ रहे है। ग्रामीणों की माने तो शनिवार शाम गाँव का ही एक व्यक्ति अपनी बैलों को बांधने आया था। जिसके बाद उसकी नजर नीम के पेड़ पर पड़ी जिसमे से सफेद दूध जैसा पदार्थ निकल रहा था। उसने ये बात ग्रामीणों को बताई गाँव के लोग इस स्थान पर पहुचे। और पेड़ से दूध निकलता देख भक्ति अनुसार पूजा पाठ करने लगे बहरहाल नीम के पेड़ से निकलने वाला ये पदार्थ आख़िर क्या है। ये अभी भी जांच का विषय है. इस ग्राम के निवासी आनंदराम साहू और तुषार ने इसकी जानकारी सबसे पहले लोगों को दी.
ए. राय,
दुर्ग.14/11/19-- दुर्ग जिले के ग्राम मासाभाट में लगे नीम कि पेड़ में से निकल रहा दूध जैसा तरल पदार्थ लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अंडा निकुम इलाके सहित आसपास के गांवों से लोग पहुंचकर इसे देखने के लिए उमड़ने लगे हैं स्थानीय ग्रामीण इसे चमत्कार का नाम दे रहे है। और बकायदा पूजा पाठ भी शुरू कर दी है।दुर्ग से 30 किलोमीटर दूर मासभाट नाम का ये गाँव अब तक लोगों को पता भी नही था। लेकिन आज हर कोई इस गाँव के बारे में पूछ रहा क्यों कि कड़वे और कसैले स्वाद वाले नीम के पेड़ से मीठा दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है। जिसे देखने लोग आतुर है। गाँव के आसपास के ग्रामीण भी इस अद्भुत घटना को देखने के लिए काफी उत्सुक है । निकुम से महज़ तीन किलो मीटर दुर ग्राम मासाभाट में शीतला माता के मदिंर से चंद कदम की दूरी पर स्थिर ग्राम देवता ठाकुर देव की शिला है। जो की नीम के पेड़ के ठीक नीचे विराजित है। ग्रामीणों के अनुसार अचानक रविवार से नीम के पेड़ से अनवरत दुध की धारा बह रही है। जिससे यहाँ आस्था का केंद्र बना हुआ है। लोग इसे चमत्कार मानते हुए इसे श्रद्धा से जोड़ रहे है। ग्रामीणों की माने तो शनिवार शाम गाँव का ही एक व्यक्ति अपनी बैलों को बांधने आया था। जिसके बाद उसकी नजर नीम के पेड़ पर पड़ी जिसमे से सफेद दूध जैसा पदार्थ निकल रहा था। उसने ये बात ग्रामीणों को बताई गाँव के लोग इस स्थान पर पहुचे। और पेड़ से दूध निकलता देख भक्ति अनुसार पूजा पाठ करने लगे बहरहाल नीम के पेड़ से निकलने वाला ये पदार्थ आख़िर क्या है। ये अभी भी जांच का विषय है. इस ग्राम के निवासी आनंदराम साहू और तुषार ने इसकी जानकारी सबसे पहले लोगों को दी.
Your email address will not be published. Required fields are marked *