ए. राय,दुर्ग .14/11/19 .(नंदिनी/अहिवारा)-- नगर पालिका अहिवारा के द्वारा आयोजित भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद विजय बघेल अहिवारा पहुंचे। इस अवसर में वार्ड क्रमांक 7 एवं 15 में 6.50 लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा पार्षद निधि वार्ड क्रमांक 26 के सीसी सड़क निर्माण लागत पांच लाख व तीन लाख का भूमिपूजन किया, इस अवसर पर सांसद बघेल ने नगर पालिका अहिवारा के विकास कार्यों को सराहा और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए विभिन्न् कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा हर गरीब का सपना अपना घर हो इस सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से करोड़ों की संख्या में आवास का निर्माण कार्य चल रहा है। इस प्रकार हर घर को गैस चूल्हा और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हर घर को शौचालय देने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया गया। अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ने अपने कार्यकाल में अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में पीएचई विभाग के द्वारा जलापूर्ति के लिए शिवनाथ नदी से अहिवारा नगर के लिए जलापूर्ति के प्रयास को बताया। नगर पालिका अध्यक्ष मंजू लता यादव ने अपने कार्यक्रम में हुए कार्यों को गिनाया उन्होंने बताया कि अहिवारा बस स्टैण्ड अहिवारा मार्केट का सीमेंटीकरण, बानबरद उद्यान वार्ड क्रमांक 13 जीर्णोद्धार का प्रयास, अहिवारा मुक्तिधाम का निर्माण अटल चौक का निर्माण, मंगल भवन वार्ड क्रमांक 3 जीर्णोद्धार सहित वार्ड क्रमांक 13 में मंगल भवन का निर्माण सहित विभिन्ना वार्डों में नाली का निर्माण कराया गया। इस अवसर पर पार्षद गण विद्यानंद कुशवाहा, अशोक बाफना राजेंद्र साहू, समारू पटेल, अश्वनी देशमुख, विदेशी साहू, राम कृष्णा भैया, लीलाधर साहू सहित नंदलाल ताम्रकार, ईश्वर वर्मा, सतीश साहू, प्रेमसागर चतुर्वेदी, गज्जू पटेल, जय नाथ ठाकुर, चुम्मन जोशी आदि उपस्थित थे।
ए. राय,
दुर्ग .14/11/19 .(नंदिनी/अहिवारा)-- नगर पालिका अहिवारा के द्वारा आयोजित भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद विजय बघेल अहिवारा पहुंचे। इस अवसर में वार्ड क्रमांक 7 एवं 15 में 6.50 लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा पार्षद निधि वार्ड क्रमांक 26 के सीसी सड़क निर्माण लागत पांच लाख व तीन लाख का भूमिपूजन किया, इस अवसर पर सांसद बघेल ने नगर पालिका अहिवारा के विकास कार्यों को सराहा और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए विभिन्न् कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा हर गरीब का सपना अपना घर हो इस सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से करोड़ों की संख्या में आवास का निर्माण कार्य चल रहा है। इस प्रकार हर घर को गैस चूल्हा और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हर घर को शौचालय देने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया गया। अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ने अपने कार्यकाल में अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में पीएचई विभाग के द्वारा जलापूर्ति के लिए शिवनाथ नदी से अहिवारा नगर के लिए जलापूर्ति के प्रयास को बताया। नगर पालिका अध्यक्ष मंजू लता यादव ने अपने कार्यक्रम में हुए कार्यों को गिनाया उन्होंने बताया कि अहिवारा बस स्टैण्ड अहिवारा मार्केट का सीमेंटीकरण, बानबरद उद्यान वार्ड क्रमांक 13 जीर्णोद्धार का प्रयास, अहिवारा मुक्तिधाम का निर्माण अटल चौक का निर्माण, मंगल भवन वार्ड क्रमांक 3 जीर्णोद्धार सहित वार्ड क्रमांक 13 में मंगल भवन का निर्माण सहित विभिन्ना वार्डों में नाली का निर्माण कराया गया। इस अवसर पर पार्षद गण विद्यानंद कुशवाहा, अशोक बाफना राजेंद्र साहू, समारू पटेल, अश्वनी देशमुख, विदेशी साहू, राम कृष्णा भैया, लीलाधर साहू सहित नंदलाल ताम्रकार, ईश्वर वर्मा, सतीश साहू, प्रेमसागर चतुर्वेदी, गज्जू पटेल, जय नाथ ठाकुर, चुम्मन जोशी आदि उपस्थित थे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *