पी. ए. ओझा,भिलाईनगर.14/11/19-- बोलबम महाकाल शिवाये सेवा समिति भिलाई छत्तीसगढ़ के तत्वधान मे दिवाली मिलन समारोह का आयोजन बीएसपी बॉक्सिंग क्लब ग्राउंड सिविक सेन्टर भिलाई मे रविवार सुबह 12 बजे से किया गया था। इस दिवाली मिलन समारोह के दोरान समिति के अध्यक्ष श्री ललन यादव जी के अध्यक्षता मे समिति के अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यो ने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस समारोह मे मुख्य अतिथी के रूप मे समिति के सरक्षक एवं ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त श्री राजेंद्र प्रसाद जी, भिलाई वॉर्केर्स युनियन के अध्यक्ष श्री उज्ज्वल दत्ता जी, बीएसपि आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र बंछोर जी, श्री योगेश साहू जी एसिपि/एसीबी, श्री पुर्ण बहादूर जी छग पुलिस विभाग ने न केवल उपस्थिती दर्ज़ कराई बल्कि उपस्थित सभी अतिथियो व सदस्यो को सम्बोधीत भी किया। बोलबम महाकाल शिवाये सेवा समिति भिलाई छत्तीसगढ़ संस्था के अध्यक्ष श्री ललन यादव जी ने बतलाया कि विगत तीन वर्षो से लगातार ये संस्था हिन्दू धार्मिक स्थलो के दर्शन कराने का आयोजन करती है। अब तक इस संस्था के माध्यम से भिलाई दुर्ग धमतरी रायपुर बिलासपुर अम्बिकापुर के शिव भक्तो को 8 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करवाया जा चूका है। यहा तक की भक्तो को बद्रीनाथ और केदारनाथ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी करवाया जा चूका है। संस्था विगत तीन वर्षो से सावन के महिने मे सभी भक्तो को किसी न किसी ज्योतिर्लिंग के दर्शन का आयोजन करवाती आ रही है और महाशिव रात्री के दोरान बाबा बेद्यनाथ धाम की एव वासुकिनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन कराने की व्यवस्था करती है। अध्यक्ष श्री ललन यादव जी ने बताया की संस्था का मुख्य उददेश्य हिन्दूत्व का प्रचार प्रसार, हिन्दू धार्मिक स्थलो के दर्शन एवं सामजिक कल्याण के कार्य को करना ही है। बहुत जल्द संस्था महिलाओ को एवं परिवार सहित भी यात्रा का आयोजन करेगी। संस्था के प्रवक्ता संजय मुखर्जी जी ने बतलाया की बोलबम महाकाल शिवाये सेवा समिति भिलाई छत्तिसगड़ की एक रजिस्टर्ड संस्था है। 4 अगस्त 2019 को संस्था की स्थापना दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस बार भी संस्था के माध्यम से 20 फ़रवरी 2020 को महाशिवरात्रि के दोरान बाबा बैद्यनाथ एवं वासुकिनाथ दर्शन का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 100 से ज्यादा भक्तो ने इस यात्रा मे शामिल होने के लिये संस्था के पास अपना रजिस्टरेशन करवा दिया है। हर साल संस्था से सेकड़ो की संख्या मे लोग जुड़ रहे है। संस्था बोहत जल्द अपना विस्तार राज्य के दुसरे जिलो मे करने जा रही है। दिवाली मिलन समारोह के दोरान सभी सदस्यो के लिए दोपहर भोजन की व्यवस्था भी कि गई थी। इस दोरान पदाधिकारी श्री सतीश कुमार साहू, श्री संजय गिरी, श्री जितेन्द्र पांडे, श्री राम प्रसाद भुषाल, श्री चंद्र मोहन बहुगुणा, श्री विनय विशवा, श्री विष्णू साहू, श्री प्रमोद सिंह, श्री विकास सिंह श्री रवि कुमार कश्यप, श्री अक्षय कुमार यादव, श्री अजय विश्वकर्मा, श्री अजय साहू, श्री जालिम सिंह, श्री भागवत गुप्ता, श्री भिखारी महतो, श्री यू विशाल, श्री आनंद यादव, श्री राजू लोचन सिंह, श्री अभीषेक सिंह, श्री विनोद सिंह, श्री भींम सिंह, श्री गुरसिमरन सिंह, श्री कौशल साहू, श्री परमानंद साहू, श्री जेना, श्री प्रवीण देवतारे, श्री प्रवीण दुबे, श्री सुजित यादव के अलावा भारी संख्या मे संस्था के साथ जुड़े सदस्यो ने भाग लिया।
पी. ए. ओझा,
भिलाईनगर.14/11/19-- बोलबम महाकाल शिवाये सेवा समिति भिलाई छत्तीसगढ़ के तत्वधान मे दिवाली मिलन समारोह का आयोजन बीएसपी बॉक्सिंग क्लब ग्राउंड सिविक सेन्टर भिलाई मे रविवार सुबह 12 बजे से किया गया था। इस दिवाली मिलन समारोह के दोरान समिति के अध्यक्ष श्री ललन यादव जी के अध्यक्षता मे समिति के अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यो ने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस समारोह मे मुख्य अतिथी के रूप मे समिति के सरक्षक एवं ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्त श्री राजेंद्र प्रसाद जी, भिलाई वॉर्केर्स युनियन के अध्यक्ष श्री उज्ज्वल दत्ता जी, बीएसपि आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र बंछोर जी, श्री योगेश साहू जी एसिपि/एसीबी, श्री पुर्ण बहादूर जी छग पुलिस विभाग ने न केवल उपस्थिती दर्ज़ कराई बल्कि उपस्थित सभी अतिथियो व सदस्यो को सम्बोधीत भी किया। बोलबम महाकाल शिवाये सेवा समिति भिलाई छत्तीसगढ़ संस्था के अध्यक्ष श्री ललन यादव जी ने बतलाया कि विगत तीन वर्षो से लगातार ये संस्था हिन्दू धार्मिक स्थलो के दर्शन कराने का आयोजन करती है। अब तक इस संस्था के माध्यम से भिलाई दुर्ग धमतरी रायपुर बिलासपुर अम्बिकापुर के शिव भक्तो को 8 ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करवाया जा चूका है। यहा तक की भक्तो को बद्रीनाथ और केदारनाथ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी करवाया जा चूका है। संस्था विगत तीन वर्षो से सावन के महिने मे सभी भक्तो को किसी न किसी ज्योतिर्लिंग के दर्शन का आयोजन करवाती आ रही है और महाशिव रात्री के दोरान बाबा बेद्यनाथ धाम की एव वासुकिनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन कराने की व्यवस्था करती है। अध्यक्ष श्री ललन यादव जी ने बताया की संस्था का मुख्य उददेश्य हिन्दूत्व का प्रचार प्रसार, हिन्दू धार्मिक स्थलो के दर्शन एवं सामजिक कल्याण के कार्य को करना ही है। बहुत जल्द संस्था महिलाओ को एवं परिवार सहित भी यात्रा का आयोजन करेगी। संस्था के प्रवक्ता संजय मुखर्जी जी ने बतलाया की बोलबम महाकाल शिवाये सेवा समिति भिलाई छत्तिसगड़ की एक रजिस्टर्ड संस्था है। 4 अगस्त 2019 को संस्था की स्थापना दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस बार भी संस्था के माध्यम से 20 फ़रवरी 2020 को महाशिवरात्रि के दोरान बाबा बैद्यनाथ एवं वासुकिनाथ दर्शन का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 100 से ज्यादा भक्तो ने इस यात्रा मे शामिल होने के लिये संस्था के पास अपना रजिस्टरेशन करवा दिया है। हर साल संस्था से सेकड़ो की संख्या मे लोग जुड़ रहे है। संस्था बोहत जल्द अपना विस्तार राज्य के दुसरे जिलो मे करने जा रही है। दिवाली मिलन समारोह के दोरान सभी सदस्यो के लिए दोपहर भोजन की व्यवस्था भी कि गई थी। इस दोरान पदाधिकारी श्री सतीश कुमार साहू, श्री संजय गिरी, श्री जितेन्द्र पांडे, श्री राम प्रसाद भुषाल, श्री चंद्र मोहन बहुगुणा, श्री विनय विशवा, श्री विष्णू साहू, श्री प्रमोद सिंह, श्री विकास सिंह श्री रवि कुमार कश्यप, श्री अक्षय कुमार यादव, श्री अजय विश्वकर्मा, श्री अजय साहू, श्री जालिम सिंह, श्री भागवत गुप्ता, श्री भिखारी महतो, श्री यू विशाल, श्री आनंद यादव, श्री राजू लोचन सिंह, श्री अभीषेक सिंह, श्री विनोद सिंह, श्री भींम सिंह, श्री गुरसिमरन सिंह, श्री कौशल साहू, श्री परमानंद साहू, श्री जेना, श्री प्रवीण देवतारे, श्री प्रवीण दुबे, श्री सुजित यादव के अलावा भारी संख्या मे संस्था के साथ जुड़े सदस्यो ने भाग लिया।
Your email address will not be published. Required fields are marked *