पी. ए. ओझा,दुर्ग.14/11/19-- दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले 56 वर्षीय नरेन्द्र सिंह को पद्नाभपुर पुलिस ने बुधवार को रिसाली से गिरफ्तार किया है। मामला 2003 का है। बोरसी निवासी नरेन्द्र सिंह दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नरेन्द्र के खिलाफ धारा 498, 506 के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया गया था। जुर्म दर्ज होते ही नरेन्द्र मौके से फरार हो गया। लंबे समय से पुलिस नरेन्द्र की तलाश में जुटी थी। बोरसी के निवास स्थान में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।, लेकिन हर बार गायब मिलता था। न्यायालय ने 2004 में स्थायी वारंट जारी किया था। न्यायालय से 2004 में स्थायी वारंटी जारी होने के बाद पुलिस लगातार उसे खोज रही थी। आरोपित हर दो तीन माह में घर बदल देता था। बुधवार को प्रार्थी ने पुलिस को सूचना दी कि नरेन्द्र सिंह रिसाली स्थित एक घर में ठहरा हुआ है। प्रार्थी की सूचना पर पुलिस बुधवार को रिसाली स्थित मकान में दबिश देकर नरेन्द्र को पकड़ा। गुस्र्वार को पुलिस नरेन्द्र को कोर्ट में पेश करेगी। .................
पी. ए. ओझा,
दुर्ग.14/11/19-- दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले 56 वर्षीय नरेन्द्र सिंह को पद्नाभपुर पुलिस ने बुधवार को रिसाली से गिरफ्तार किया है। मामला 2003 का है। बोरसी निवासी नरेन्द्र सिंह दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नरेन्द्र के खिलाफ धारा 498, 506 के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया गया था। जुर्म दर्ज होते ही नरेन्द्र मौके से फरार हो गया। लंबे समय से पुलिस नरेन्द्र की तलाश में जुटी थी। बोरसी के निवास स्थान में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।, लेकिन हर बार गायब मिलता था। न्यायालय ने 2004 में स्थायी वारंट जारी किया था। न्यायालय से 2004 में स्थायी वारंटी जारी होने के बाद पुलिस लगातार उसे खोज रही थी। आरोपित हर दो तीन माह में घर बदल देता था। बुधवार को प्रार्थी ने पुलिस को सूचना दी कि नरेन्द्र सिंह रिसाली स्थित एक घर में ठहरा हुआ है। प्रार्थी की सूचना पर पुलिस बुधवार को रिसाली स्थित मकान में दबिश देकर नरेन्द्र को पकड़ा। गुस्र्वार को पुलिस नरेन्द्र को कोर्ट में पेश करेगी।
.................
Your email address will not be published. Required fields are marked *